ये महिला बनी दुनिया की सबसे बुजुर्ग सरोगेट मदर

0
655

ग्रीक: अनस्तासिया ओंटू दुनिया की सबसे बुजुर्ग सरोगेट मदर यानी किराए की कोख उपलब्ध कराने वाली महिला बन गई हैं। 67 साल की अनस्तासिया ने अपनी बेटी की संतान को जन्म दिया। गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स के मुताबिक अब तक यह रिकार्ड स्पेन की मारिया डेल कार्मेन बोसदा के नाम था। मारिया ने साल 2006 में बार्सिलोना में 66 साल 358 दिन की उम्र में जुड़वां लड़कों को जन्म दिया था। मारिया की 2009 में कैंसर से मौत हो गई थी।

अनस्तासिया की देखरेख में लगी मेडिकल टीम ने बताया कि साढ़े सात माह की गर्भावस्था के बाद अनस्तासिया ने ऑपरेशन के जरिये एक लड़की को जन्म दिया है। लड़की का वजन 1.2 किलोग्राम है।

अनस्तासिया ओंटू का कहना है कि मां से ज्यादा उन्हें नानी बनने पर खुशी है। उन्होंने बतया कि उनके लिए ये आसान फैसला था। उनकी बेटी को जब पता चला था कि वह मां नहीं बन सकती तो उसका दिल टूट गया था और उन्हें लगा कि वो इस तरह उसे खुशी दे सकती हैं।

ये भी पढ़े:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो