महिलाएं कितने भी खुले विचारों की बात कर ले लेकिन वो पुरूषों के बराबर अपना दर्जा हासिल नहीं कर सकती है। इस फासले को मिटाने के लिए विश्वभर में तरह-तरह की मुहिम चलाई जा रही है। भारत में भी खूब मुहिम चलती है लेकिन सिर्फ उतनी देर के लिए जब तक हाथ की मोमबत्ती बुझ ना जाए।
खैर इन दिनों अमेरिका एक मुहिम को लेकर चर्चा में है, अमेरिकी महिलाओं की मांग है कि जिस तरह पुरूष खुली छाती कर खूब सकते हैं वैसी ही आजादी उन्हें दी भी जाए। महिलाएं जब चाहें जा चाहें बिना अपने ब्रेस्ट बिना ढ़के बेफ्रिक घूम सके।
इसी मुहिम को लेकर न्यूयॉर्क और मैनहट्टन की महिलाओं ने टॉपलेस मार्च निकाला। उनके हाथ में कार्ड्स थे जिस पर समानता और टॉपलेस होने स्लोगन लिखे थे। आपको बता दें अमेरिका और यूरोप में न्यूडिटी को लेकर कई संस्थाएं काम करती है। मीडिया रिपोर्ट्स की जारी के अनुसार, इन संस्थाओं के साथ वे लोग जुड़े है जिनका अच्छा-खासा नाम, पैसा शोहरत सब है।
ये भी पढ़ें: इस रेस्टोरेंट ने निकाला ऑफर, जितना ज्यादा ब्रा साइज उतना बड़ा डिस्काउंट
आपको बता दें गो टॉपलेस डॉट ओरजी एक सामाजिक संगठन है, जो 2007 से महिलाओं के लिए खुली छाती की आजादी की मांग कर रहा है। इस साल इस संगठन को दस साल पूरे हो चुके हैं। हालांकि हर साल अगस्त के महीने में ये संगठन गो टॉप लेस डे मनाता है, जिसमें महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी हिस्सा लेते हैं और दिलचस्प बात ये भी है कि इस संगठन ने ट्रंप सरकार से समर्थन मांगा है।
ये भी पढ़ें: ओरल सेक्स से ऐसे बरबाद हो रही है दुनिया, पढ़िए ये खास रिपोर्ट
क्या मांग है ट्रंप सरकार से:
- अमेरिका की हर महिला को अधिकार मिले पुरूषों की तरह कही भी खुले ब्रेस्ट लेकर घूम सके।
- कोई महिला टॉपलेस होकर बाहर निकले तो पुलिस का डर ना हो और किसी तरह से उसे शर्मिदगी महसूस ना करवाई जाए।
- नग्नता को बढ़ावा नहीं बल्कि पुरूषों की तरह अधिकार की मांग को लेकर ये संगठन लगातार दस सालों से काम कर रहा है और अब सरकार से इस मुहिम का समर्थन करने की मांग कर रहा है।
गौरतलब है कि जून माह में भी न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वॉयर में करीब 200 मॉडल इकट्ठे हुए। इनमें पुरुष और औरतें और हर उम्र के लोग शामिल थे। सब ने कपड़े उतारे और एक दूसरे को रंगना शुरू कर दिया। शरीर पर अंग्रेजी में संदेश भी लिखे। बता दें ये अभियान ‘ह्यूमन कनेक्शन आर्ट्स’ नामक संस्था के सदस्यों ने चलाया था जिनका काम सकारात्मक सोच फैलाना है।
ये भी पढ़ें: Shoking: अमेरिका में ये लोग नग्न होकर दे रहे पॉजिटिविटी का संदेश, देखें तस्वीरें
हमारा सवाल तो ये हैं कि क्या नग्न होकर सकारात्मकता और स्वीकृति का संदेश दिया जा सकता है? अगर हां तो सबको देना चाहिए फिर अमेरिका हो या भारत क्या फर्क पड़ता है। लेकिन एक बात सोचने की ये भी है कि महिलाओं को अपने हक के लिए नग्नता जैसे मुहिम की क्या आवश्यकता है। महिला ही क्यों पुरूषों पर भी ये बात लागू होती है कि ऐसा क्या है नग्नता मुहिम में जो आप कपड़े पहन कर नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें:
- Shoking News: राम रहीम के कारण पटियाला में फंसीं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें
- प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप: हर माह मिलेंगे 2000 से 2250 रुपये
- टीवी पर महिला सैनिक का खुलासा, खाने के बदले में मेजर ने उतरवाए कपड़े
- हीरो बना जीरो: अरबों का मालिक राम रहीम अब करेंगा माली का काम
- राम रहीम का एक और खौफनाक चेहरा, डेरे में गला घोटकर मारे जाते थे लोग!
- Video: हमारे सामने पुरानी चुनौतियां बहुत है लेकिन हम लड़ रहे हैं: पीएम मोदी
- उम्र से छोटे लड़के के साथ हनीमून सीन दिखाना चैनल को पड़ा मंहगा
- स्वास्थ्य विभाग कब जागेगा नींद से, झारखंड में क्यों मर रह हैं नवजात शिशु
- फेस्टिवल सीजन से पहले Vodafone लेकर आया धमाकेदार ऑफर
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)