ट्रेंडिंग खबर: आपने पक्षियों को पेड़ों पर रहते हुए देखा लेकिन अब जो हम आपको खबर देने जा रहे उसे भले ही आपको आश्चर्य हो लेकिन यह सच है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अब लोगों को छत मुहैया कराने के साथ-साथ पक्षियों के लिए फ्लैट देगा। जिसकी शुरुआत खुद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी के आवास से शुरू गई की गई है।
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा जीडीए वीसी आवास में पक्षियों के लिए 60 फ्लैट्स बनाए गए हैं। इस बर्ड फ्लैट्स में 60 पक्षियों के रहने की व्यवस्था होगी। इन फ्लैट्स में पक्षियों के पानी, खाने और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल तक बनाया गया है।
Ghaziabad Development Authority (GDA) has set up a ‘bird-flat’ at the official residence of GDA’s vice-chairperson. The 60 units ‘bird flat’ has been built on an iron pole and is protected by an umbrella-shaped cover. pic.twitter.com/BlkMnDEiQP
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2019
पक्षियों के फ्लैट्स की ऊंचाई 15 फीट है। वहीं, फ्लैट के चारों तरफ लोहे के फ्रेम लगाए गए हैं और अंदर से लकड़ी का ढांचा तैयार किया गया है। इसमें 10 फीट का पोल ओर 5 फीट में फ्लैट बनाए गए हैं। इसकी लागत की बात करें तो फ्लैट बनाने के निर्माण में 2 लाख रुपये की लागत आई है।
Kanchan Verma, GDA vice chairperson says,”Our aim to build the ‘bird-flat’ is to increase closeness of people living in apartments with nature. Cost of the structure is around Rs 2 lakh. We will request private builders to build at least one such structure in their buildings.” https://t.co/lH6ggtce1V pic.twitter.com/QwHMPv9gG9
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2019
जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर में इस तरह के पक्षियों के लिए फ्लैट्स बनाए गए थे। उसकी की तर्ज पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने पक्षियों के लिए फ्लैट्स तैयार किए हैं।