यहां पक्ष‍ियों के ल‍िए बने 60 फ्लैट, स्वीम‍िंग पूल से लेकर मिलेगी ये सभी सुविधा

1423

ट्रेंडिंग खबर: आपने पक्षियों को पेड़ों पर रहते हुए देखा लेकिन अब जो हम आपको खबर देने जा रहे उसे भले ही आपको आश्चर्य हो लेकिन यह सच है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अब लोगों को छत मुहैया कराने के साथ-साथ पक्षियों के लिए फ्लैट देगा। जिसकी शुरुआत खुद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी के आवास से शुरू गई की गई है।

जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा जीडीए वीसी आवास में पक्षियों के लिए 60 फ्लैट्स बनाए गए हैं। इस बर्ड फ्लैट्स में 60 पक्षियों के रहने की व्यवस्था होगी। इन फ्लैट्स में पक्षियों के पानी, खाने और नहाने के लिए स्वीम‍िंग पूल तक बनाया गया है।

पक्षियों के फ्लैट्स की ऊंचाई 15 फीट है। वहीं, फ्लैट के चारों तरफ लोहे के फ्रेम लगाए गए हैं और अंदर से लकड़ी का ढांचा तैयार किया गया है। इसमें 10 फीट का पोल ओर 5 फीट में फ्लैट बनाए गए हैं। इसकी लागत की बात करें तो फ्लैट बनाने के निर्माण में 2 लाख रुपये की लागत आई है।

जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर में इस तरह के पक्षियों के लिए फ्लैट्स बनाए गए थे। उसकी की तर्ज पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने पक्षियों के लिए फ्लैट्स तैयार किए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..