ये शख्स है पाकिस्तान का अंबानी, इस मामले में देता है भारतीय अमीरों को टक्कर

0
228

जब भी दुनियाभर के रईसों की बात की जाती है तो उनमें गिने-चुने कुछ लोगों का जिक्र हर बार की तरह किया जाता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का नाम काफी सुर्खियों में है। हालांकि पाकिस्तान से संबंध रखने पर कई फनी जोक्स भी वायरल किए जा रहे है। लेकिन इन सबके बावजूद आप देखिए ये व्यक्ति कैसे मुकेश अंबानी और बिल गेट्स को टक्कर दे रहा है।

अभी हाल ही में फोर्ब्स ने दुनियाभर के आमिर लोगों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें पाकिस्तान के शाहिद खान फोर्ब्स सूची के अनुसार, पाकिस्तान के अंबानी माने गए है। 8.9 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ शाहिद खान फोर्ब्स लिस्ट शामिल हुए है। आपको बता दें ऐसा पहले बार नहीं हुआ इसे पहले भी शाहिद खान इस सूची में शामिल हो चुके है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इनके चर्चे काफी तेज है।

चलिए आज हम आपको बताते है इस शाहिद खान को पाकिस्तान का अंबानी क्यों कहां जाता है। सबसे पहले बात करते है संपत्ति की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद खान भले ही पाकिस्तान की पैदाइश हो लेकिन वो अमेरिका में रखते हैं। उन्होंने कई साल पहले पाकिस्तान छोड़ दिया। पाकिस्तान के शाहिद खान की कुल संपत्ति है 8.9 बिलियन डॉलर। जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति है 23 बिलियन इस डॉलर।

अगर ऐसे देखा जाएगा तो ये भारत का अंबानी पाकिस्तान वाले पर भारी पड़ गया लेकिन शाहिद भारत के नौंवे नंबर के अमीर कुमार मंगलम बिड़ला के बराबर हैं जिनकी कुल संपत्ति है 8.9 बिलियन डॉलर बताई गई है।

रियल अंबानी से कम नहीं, शाहिद की लग्जरी लाइफ 

शाहिद की लक्जरी लाइफस्टाइल भारत के कई रईसों को टक्कर देती है। एक मामले में तो खुद मुकेश अंबानी पीछे रह गए। शाहिद के पास प्राइवेट प्लेन से लेकर दुनिया के महंगे यॉट तक है। शाहिद ने निजी शौक पूरे करने के लिए तीन तीन प्राइवेट जेट लायरजेट रखे हुए है।
आलिशान घर
आलिशान घर
विदेशों में शाहिद के शानदार पेंटहाउस है। इसके अलावा दोनों के पास कॉरपोरेट जेट भी हैं जो मीटिंग के लिए काम आते हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन और लक्जरी यॉट में शामिल है किस्मत यॉट। इसकी सफलता और लोकप्रियता को देखते हुए तीन किस्मत यॉट और बन चुके हैं।
शाहिद की यार्ट
शाहिद की यार्ट
शाहिद का क्या है बिजनेस:
फोर्ब्स के मुताबिक, वह ऑटोपार्ट्स की दुनिया के सबसे बड़े व्यापारी है। उनकी निजी कंपनी ‘फ्लेक्स-एन-गेट’ टर्नओवर 5 अरब डॉलर का है। इसके अलावा वह अमेरिकन नेशनल फुटबॉल लीग की एक टीम के मालिक भी है। कुछ भी कहिए लेकिन अभी भी शाहिद खान भारत के कई अमीर लोगों तक नहीं पहुंच नहीं रखते है हालांकि उन्हें पाकिस्तान का अंबानी कहा जाता है ये बड़ा दिलचस्प बात है। 
आपको बता दें एक रिपोर्ट तो ये भी आई थी मुकेश अंबानी के पास इतना पैसा है कि अगर वो चाहे तो पूरा पाकिस्तान खरीद सकते है। हालांकि इस खबर को एक फेक तरीके से देखा गया था।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)