अभी हुआ है ब्रेकअप, तो इस ‘Valentine’s Day’ कॉक्रोच लेगा आपके एक्स से बदला, जानिए कैसे

5658
30546

ट्रेडिंग खबरें: अगर इस वैलेंटाइन डे (valentines day 2019) पर आप सिंगल है या आपका ब्रेकअप हो चुका है, तो उदास होने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें कहा गया है कि 14 फरवरी को रोमांटिक होने के बजाय आप थोड़ी फ्रीडम लेकर अपने एक्स से बदला ले वो बहुत ही मजेदार तरीके से।

वायरल होती इस पोस्ट में कहा गया है कि वैलेंटाइन डे के खास मौके पर आप एक कॉक्रोच का नाम अपने एक्स के नाम पर रखें और इसके बदले में आपको एक डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। फिर चाहे आप उसे शेयर कर सकते हैं। इससे आपका एक्स पार्टनर शर्म महसूस करेंगा।

ये तरीका जितना मजेदार हैं उतना कम खर्चिला। जी हां इस पोस्ट में कहा गया है कि इसके लिए आपको केवल 140 रूपये खर्च करने होंगे। आपको बता दें ये पोस्ट इंग्लैंड के हेम्सली कंजर्वेशन सेंटर ने फेसबुक पर शेयर की है। वैलेंटाइन डे  पर एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें आप अपने एक्स के नाम पर कॉक्रोच का नाम रख सकते हैं। हालांकि, आपको उस कॉक्रोच को एडॉप्ट करने की जरूरत नहीं है लेकिन आप उसका नाम जरूर रख सकते हैं। इसके बाद सेंटर आपको कॉक्रोच के नाम से एक डिजिटल सर्टिफिकेट भी भेजेंगे। इसके लिए आपको 1.50 पाउंड यानी लगभग 140 रुपए की कीमत चुकानी होगी। पोस्ट में बताया गया है कि आपका ये पैसा ज़ू (Zoo) के प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

ट्रांजैक्शन के लिए आपको पेपाल की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप चेक आउट पर अपना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. सेंटर डिजिटल सर्टिफिकेट आपको ईमेल कर देगा। अगर आप भी अब इस खबर को पढ़ने के बाद, अपने एक्स से बदला लेने को उतावले हैं, तो अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट देख सकते हैं। इसमें इनकी वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है।

ये भी पढ़ें:
आज ही बंद करें पैकेज्ड फ्रूट घर लाना, शोध में हुआ गंभीर खुलासा
नोटबंदी ने छीनीं नौकरियां, 45 साल में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है
एकता कपूर बनी मां, कपूर परिवार में आया बेबी बॉय
केजरीवाल के समर्थकों को कंफ्यूज करने आ गई ‘आपकी अपनी पार्टी’, जानिए क्या है मामला
Ind Vs NZ: टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार का फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक, देखें वायरल Post
क्यों अमिताभ बच्चन की फोटो देख भाग गईं रेखा, देखें Viral Video
1 फरवरी को बजट पेश, आयकर का दायरा बढ़ाने के साथ ये हो सकती हैं खास घोषणाओं
बड़ा खुलासा: Facebook ने फिर दिया यूजर्स को धोखा, इस App के जरिए चुराया निजी डेटा

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here