PM मोदी के कारण की दोनों ने शादी लेकिन नहीं आए Acche Din, जानिए क्या है ये चर्चित मामला

0
506

ट्रेडिंग खबरें: प्रेम कहानियां आपने कई सुनी होगी लेकिन ये वाली अनोखी होने के साथ अपराध से भरी है।। यह पूरा मामला गुजरात का। जहां कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर कॉमेंट करते-करते एक लड़का-लड़की को प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली। बताया जाता है कि दोनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े समर्थक हैं।

जय दवे और उनकी पत्नी अल्पिका पांडे की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। गुजरात के जामनगर के रहने वाले जय दवे ने अपना कॉमेंट लाइक करने वाली लड़की से शादी कर ली और उसका खुला इजहार भी कर दिया। जय ने ट्विटर पर अपनी लव स्टोरी के बारे में लिखा तो कुछ ही मिनटों में वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

जय दवे ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी हम आपके कारण शादी के बंधन में बंधे हैं। मैंने राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर आपके समर्थन में कॉमेंट किया और इस सुंदर लड़की ने कॉमेंट को लाइक किया। हमने बात की, एक-दूसरे से मिले और पाया कि हम दोनों आपको सपॉर्ट करते हैं क्योंकि हम भारत के लिए जीना चाहते हैं। इसलिए हमने शादी करने का फैसला कर लिया।’ इस ट्वीट के आने के बाद जय को बधाइयां मिलना शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने जय को ट्रोल भी किया।

अब शादी के एक महीने बाद जय की पत्नी अल्पिका पांडे ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने पति दवे पर प्रताड़ना और गाली देने का आरोप लगाया है। अल्पिका ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अभी 18 साल की हूं और वह 29 साल के हैं जबकि उनके चेहरे से ऐसा लगता नहीं हैं। सबसे पहले उन्‍होंने मेरी तस्‍वीर का बिना मेरी जानकारी और सहमति के अपने प्रचार के लिए इस्‍तेमाल किया। उन्‍होंने ऐसा बीजेपी और सोशल मीडिया में अपनी छवि चमकाने के लिए किया।’

अल्पिका ने कहा, ‘उन्‍होंने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़‍ित किया और इस हद तक किया कि मैंने खुदकुशी की कोशिश की। इस काम में उनके परिवार ने उनकी मदद की। यहां तक कि सम्‍मान के नाम पर मुझे उनके घर से बाहर आने की अनुमति तक नहीं थी। कई बार स्‍पष्‍टीकरण देने के बाद भी उनके प्रति मेरी निष्‍ठा पर संदेह किया गया। मुझे यह भी बताना पड़ा कि मैं बाथरूम में क्‍या कर रही थी।’

अल्पिका ने कहा, ‘मुझे अपने फोन का वह हर चीज दिखाना और बताना पड़ता था जो मैंने किया था या वह मेरा फोन छीन लेता था। उसने मेरे पर्सनल स्‍पेस का कभी भी ध्‍यान नहीं रखा। मुझे गंभीरतापूर्वक इस बात पर संदेह है कि मेरे प्रति उसका प्‍यार सही था। क्‍या यही एक मोदी भक्‍त या केवल कोरा दिखावा है।

आपको बता दें अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए जहां राहुल गांधी के समर्थक निशाना साधते हुए नहीं थक रहे वहीं कुछ लोग अल्पिका के सपोर्ट में उतर आए हैं। इसके अलावा सोशल मडिया का एक हिस्सा दोनों को सुर्खियों बनाने वाला भी बता रहा है। खैर, मामले में कितनी सच्चाई है इसकी जांच चल रही है। वहीं जय दवे का सोशल अकाउंट कुछ दिनों से एक्टिव नहीं है।

ये भी पढ़ें:

भाभी जी श‍िल्पा श‍िंदे करने जा रही राजनीति में एंट्री!
UGC Net 2019: जून में इन तारीखों पर होगी परीक्षा, जानिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
सलमान खान की मां के सॉन्ग पर सोनाक्षी सिन्हा ने किया ‘टोटल धमाल’, देखें Video
बंगाल विवाद: ममता दीदी ने नरेन्द्र मोदी पर छोड़े 10 वार, बताया देश का अगला PM कौन?
ममता को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- CBI के सामने पेश हों पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार
सरला देवी स्कॉलरशिप दे रही है 75 हजार रूपये पाने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मासूम बच्‍चों की ये ‘SelfiewithAFootwear’, देखें

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं