सोशल मीडिया में राजस्थान पुलिस के नाम से एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। इसमें दो नंबर (1091 और 7837018555) लिखे गए हैं। दावा है कि, इन नंबरों पर कोई भी महिला कॉल कर मदद ले सकती है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किसी महिला को घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है तो वह इन नंबरों पर कॉल कर वाहन के लिए पुलिस से अनुरोध कर सकती है।
खबर की पड़ताल करने पर सच्चाई सामने आई की ये नम्बर राजस्थान पुलिस का नहीं बल्कि पंजाब पुलिस का है। जिसकी शुरूआत लुधियाना पुलिस ने की है। लुधियाना पुलिस ने हाल ही में यह फैसला लिया है। इसके बाद पुलिस ने जरूरतमंद महिलाओं को अपने वाहन से घर से सुरक्षित पहुंचाने की बात कही है। रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच कोई भी जरूरतमंद महिला 1091 और 7837018555 पर कॉल कर लुधियाना पुलिस से मदद मांग सकती है। ये ही नहीं पंजाब की अन्य जगहों पर भी इसी तरह महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं।
वहीं राजस्थान पुलिस ने इस वायरल पोस्ट का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, हमारे द्वारा ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया गया। राजस्थान में डायल 100 और गरिमा हेल्पलाइन के जरिए महिलाएं पुलिस की कभी भी सहायता ले सकती हैं। राजस्थान में ये नम्बर सुचारू रूप से चल रहे हैं।
Amid growing concerns over women safety, Chief Minister @capt_amarinder Singh announced free police help to drop women safely home if they are stranded outside between 9 PM to 6 AM. DIAL 100, 112 or 181 and woman caller will be connected immediately to a dedicated PCR vehicle
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) December 3, 2019
Over 3000 calls have been received on the women helpline no. of @Ludhiana_Police inquiring about the facilities of dropping home at night.
These calls were not just from the city residents but also from outside Punjab.
For details, check: https://t.co/Q7EQ9lPXv4 pic.twitter.com/tiDiT0HFiS
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) December 5, 2019