अमेरिका-भारत सब पीछे…सबसे खुशहाल देश बना पाकिस्तान, जानें कैसे मिलता है ये दर्जा

0
650

भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा खुशहाल देश है। 20 मार्च यानी वर्ल्ड हैप्पीनेस डे (World Happiness Report) के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने हैप्पीनेस इंडेक्स की रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत 126वें स्थान पर है। वहीं, आर्थिक तंगी से जूझ रहा देश पाकिस्तान सूची में 108वें नंबर पर है।

रिपोर्ट वाकिय चर्चा में है, रिपोर्ट के मुताबिक, इन 143 देशों की खुशहाली मापने के लिए 6 मानकों पर सवाल तैयार किए गए थे। इनमें संबंधित देश के प्रति व्यक्ति की GDP, सामाजिक सहयोग, उदारता और भ्रष्टाचार, सामाजिक स्वतंत्रता, स्वस्थ जीवन के आधार पर रैंकिंग की गई।

वहीं फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में लगातार 7वीं बार पहला स्थान हासिल किया है। यहां महज 55 लाख की आबादी है। वहीं, अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर रहा। रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे खुशहाल देशों में ज्यादातर देश यूरोपीय हैं।

ये भी पढ़ें: Pakistan में दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर, Social Media पर वायरल हुए VIDEO

अमेरिका जैसा पावरफुल देश पिछड़ा
तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद से मानवीय तबाही से त्रस्त अफगानिस्तान वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल 143 देशों में सबसे निचले पायदान पर रहा। वहीं ये पहला मौका है जब संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी जैसे बड़े देश 20 सबसे खुशहाल देशों में शामिल नहीं हैं। सर्वे में अमेरिका को 23 वां स्थान मिला है जबकि 24वें स्थान पर जर्मनी है। वहीं कोस्टा रिका और कुवैत 20 सबसे खुशहाल देशों में शामिल हैं। कोस्टा रिका 12वें स्थान पर है और कुवैत 13वें स्थान के साथ टॉप 20 देशों में शामिल हुआ है।

ये भी पढ़ें: सोना पहली बार 70 हजार पार होने की उम्मीद, जानें क्या आज कीमत है? चांदी 73,859 रुपए पहुंची..

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सबसे खुशहाल देशों में अब दुनिया का कोई भी सबसे बड़ा देश शामिल नहीं है। टॉप 10 देशों में सिर्फ नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 15 मिलियन से ज्यादा है। इसके साथ ही टॉप 20 देशों में कनाडा और यूके की जनसंख्या 30 मिलियन से ज्यादा है. 2006-10 के बाद से खुशहाली में सबसे तेज गिरावट अफगानिस्तान, लेबनान और जॉर्डन में देखी गई है। वहीं पूर्वी यूरोपीय देशों सर्बिया, बुल्गारिया और लातविया में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: Elvish yadav के पिता के गंभीर खुलासे से हिला पूरा सिस्टम, फैंस का टूट सकता है दिल, पढ़ें पूरा मामला?

कैसे तैयार होती है वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट पिछले 11 साल से बनाई जा रही है। इसे पहली बार 2012 में तैयार किया गया था। इसे तैयार करने के लिए लोगों की खुशी के आंकलन के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक आंकड़ों को भी देखा जाता है। इसे तीन साल के औसत डेटा के आधार पर खुशहाली को जीरो से 10 तक का स्केल दिया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।