पांचवी पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दीहाड़ा श्रद्धा भाव से मनाया

864

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह बाबा महताब सिंह जी छावनी बुड्ढा दल हनुमानगढ़ टाउन मैं आज सिक्ख पंथ की पांचवी पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दीहाड़ा बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया गया । इस मौके पर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जग्गा सिंह बाबा जोगा सिंह ने बताया हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा बाबा शहीद बाबा सुखासिंह शहीद बाबा महताब सिंह गुरुद्वारे में आज पंचमी पातशाही श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर ठंडे मिठे पानी की छबील लगाई गई । इस मौके पर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, बाबा जग्गा सिंह ने बताया इस गुरुद्वारे की सेवा शिरोमनी पंथ अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली मुखी बूढा दल के सानिध्य में इस गुरुद्वारे की सेवा चल रही है । इस मौके पर शहीदी देग वितरण की गई व ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई व राह चलते राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया व गुरू का अटूट लंगर वितरण किया गया ।  । इस मौके पर भाई गुरजंट सिंग,छिन्द्रा सिंह,सुखा सिंह सुखी,बुटा सिंह, हरबप्स सिंह, गोागी,राजेन्द्र सिंह लांगरी, प्रधान, परमजीत सिंह, भाई भोला सिंग आदि ने सेवा की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।