सीटू ने कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
411

हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के जिला व्यापी आह्वान पर जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि इस बार पूरे हनुमानगढ़ जिले में गेहूं के सिर्फ अट्ठारह सौ 40 थैलो की खरीद हुई है जबकि पिछले वर्ष 19 लाख थैलो से ऊपर गेहूं की खरीद हुई थी राज्य सरकार ने सरकारी खरीद को ऑनलाइन कर दिया है जिसमें जन आधार कार्ड बैंक खाते अन्य कई समस्याओं के चलते किसान इन शर्तों को पूरी नहीं कर सकता ज्यादातर इलाकों में खेती ठेका लेकर की जाती है जिससे खेती करने वाले के सामने डॉक्यूमेंट पूरे करने में अनेक समस्याएं हैं वही हरियाणा और पंजाब सरकार ने गेहूं की क्वालिटी में कमी आने पर 18ः की छूट देकर गेहूं की खरीद की जा रही है वही राजस्थान में 6ः है इस वजह से किसान कि गेहूं एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है इससे कीसानो को कम दरों पर प्राइवेट बेचने को मजबूर है वहीं मार्च के महीने मे भंयकर गर्मी पड़ने से गेहूं के उत्पादन मे पांच से सात किंव्टल कम उत्पादन हुआ है इसलिए राज्य सरकार कीसानो को पांच सो रुपये प्रति किंव्टल बोनस की घोषणा कर किसानों के नुकसान की भरपाई कर राहत प्रदान करें।दूसरी तरफ गेहूं की सरकारी खरीद नहीं होने एफसीआई के गोदामों में कार्य करने वाले हजारों मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है वही हनुमानगढ़ जिले में अनाज मंडियों का करीब 25000 से ऊपर जो मजदूर जो झराई ,भराई ,लोडिंग का कार्य करता था उसके सामने भी रोजी रोटी का भयंकर संकट खड़ा हो गया है मोदी सरकार की प्राइवेटाइजेशन की नीतियों की वजह से आने वाले समय में अनाज मंडी अभी बर्बाद हो जाएगी और मंडी का व्यापारी भी खत्म हो जाएगा उसके पश्चात सीटू की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं वार्ता की जिसमें जिलाधीश महोदय,एफसीआई के डी एम,कृषि उपनिदेशक सुभाष सहारण ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही सरकारी खरीद शुरू करवाने का आश्वासन दिया आज के प्रदर्शन में सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह खेत मजदूर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य रघुवीर वर्मा,सीटू के जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर सीटू के जिला संयुक्त सचिव कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड मनीराम मेघवाल डीवाईएफआई के राज्य महासचिव कामरेड जगजीत सिंह जग्गी,कामरेड अमित कुमार,कामरेड शिवकुमार,कामरेड आमिर खान कामरेड रामचंद्र कामरेड मुंसा सिंह कामरेड शेर सिंह पीलीबंगा कामरेड राजकुमार कामरेड बसंत कुमार कामरेड वाली शेर कामरेड मुकद्दर अली कॉमरेड रिछपाल कॉमरेड गुरनायब सिंह कामरेड अमरजीत सिंह कामरेड मोहनलाल कॉमरेड वारिश अली आदि साथी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।