Bikini पहना चाहती थी बेगम, शेख ने 418 करोड़ का पूरा आईलैंड खरीद डाला, अब VIDEO वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी यह दावा करती है कि उसके पति ने उसके लिए एक आइलैंड 50 मिलियन डॉलर में खरीद लिया है।

699

दुबई को अमीरों का शहर कहां जाता है। ऐसे में अगर यहां से किसी शेख की खबर आती है तो सभी उसे पढ़ने में रुचि दिखाते हैं। अब ऐसा ही मामला दुबई के बिजनेसमैन शेख (bikini news) का आया है। खबर इतनी बड़ी और अनोखी है कि हर कोई इस शेख के बारें में जानने में बड़ा दिलचस्पी ले रहा है।

दरअसल, दुबई के करोड़पति शेख की पत्नी 26 साल की सऊदी अल नादक नाम की महिला ने अपने इंस्ट्राग्राम पर दावा किया है कि उसके अमीर पति ने उसकी ख्वाइश पूरी करने के लिए एक पूरा आइलैंड खरीदा है। सऊदी अल नादक महिला ने अपनी पोस्ट के जरिए एक मजेदार कैप्शन में लिखा कि “POV आप बिकिनी पहनना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: किम कर्दाशियन ने पेड़ पर करवाया न्यूड फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

इसीलिए आपके करोड़पति हस्बैंड ने आपके लिए एक आइलैंड ही खरीद लिया। उन्होंने बताया पति उनकी प्राइवेसी और सेफ्टी का कितना ध्यान रखता है। बता दे कि यह महिला दुबई के बिजनेसमैन जमाल अल नादक की पत्नी है। इस महिला ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पति की फुल टाइम हाउसवाइफ है।

ये भी पढ़ें: ED ने एल्विश यादव का किया ‘सिस्टम हैंग’, करोड़ों की संपत्ति से धो बैठे हाथ, जानिए मामला?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soudi✨ (@soudiofarabia)

यह महिला इंटरव्यू में बताती है कि वह और उनके पति इन्वेस्टमेंट के लिए एक आइलैंड खरीदना चाहते थे। महिला ने इस पर बात करते हुए कहा कि मेरे पति मुझको बीच पर सेफ देखना चाह रहे थे और फिर हमने इन्वेस्टमेंट को देखते हुए एक बीच खरीद लिया। हालांकि अभी तक इस बीच के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें: बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के युवकों से क्यों हुई मारपीट, सियासी जंग में बदला मामला, देखें VIDEO

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

वायरल हो रहे इस वीडियो में करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी यह दावा करती है कि उसके पति ने उसके लिए एक आइलैंड 50 मिलियन डॉलर (418 करोड़) में खरीद लिया है। इस वीडियो पर एक हफ्ते के अंदर 2.4 मिलियन व्यूज आ गए हैं  कपल की इंस्ट्रा प्रोफाइल लग्जरी आइटम और पैसे पर बनी हुई है। बता दें कि यह कपल शो ऑफ करने की वजह से कई बार ट्रोल भी हो चुका है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।