सोशल मीडिया पर आ गई डिजिटल तुलसी की माला, जानें क्या खास हैं फीचर्स…video

Digital Maala viral video : सोशल मीडिया पर डिजिटल तुलसी की माला वायरल हो रही है। अब भला किसने सोचा होगा कि तुलसी माला भी स्मार्ट डिवाइज में बदल जाएगी।  वायरल वीडियो में आप तुलसी की माला को एक डिवाइज के अंदर देख सकते हैं।

272

Digital Maala viral video : आज के युग में टीवी, फोन, घड़ी से लेकर घर के इस्तेमाल में आने वाले सामान सब कुछ डिजिटल हो गया है। लेकिन क्या आपने अभी तक पूजा पाठ के सामान को डिजिटल प्रयोग में देखा है। नहीं न…चलिए आज हम आपको  बताते हैं एक ऐसी डिजिटल माला के बारे में, जिसका इस्तेमाल आप काउंटिंग में बिना काउंट किए कर सकते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर डिजिटल तुलसी की माला वायरल हो रही है। अब भला किसने सोचा होगा कि तुलसी माला भी स्मार्ट डिवाइज में बदल जाएगी।  वायरल वीडियो में आप तुलसी की माला को एक डिवाइज के अंदर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Dadi ki Rasoi : 85 साल की उम्र में यूट्यूब सेंसेशन बनी  ‘दादी की रसोई’… 90 सेकेंड में सिखाती कुकिंग

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स (X) पर (@LifeOfStardust) नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘माला भी डिजिटल कर दिया इन लोगों ने’। मात्र 30 सेकंड के वीडियो में अलग-अलग डिजाइन वाली डिजिटल माला को दिखाया गया है।

इस माला में खास बात ये है कि इसमें एक मीटर भी फिट किया गया है। इस मीटर में माला गिनने के साथ ही नंबर फ्लैश होते हैं। यह वीडियो को 30 नवंबर को शेयर किया गया था। वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, अंकल का फिजिट स्पिनर। दूसरे यूजर ने लिखा, कुछ चीजों से छेड़छाड़ न करना बेहतर होता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बढ़िया इन्नोवेशन।

ये भी पढ़ें : दो बच्चों की मां ने बेघर होने के बाद टेंट को बनाया आलीशन घर, लोगो ने कहा स्वर्ग से सुंदर..viral video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।