Omg: फ्रीजर में मिला ‘एलियन’ का शव, घरवाले परेशान

890

बीजिंग। दुनिया में कई लोगों का कहना है कि उन्होंने उडनतश्तरी देखी है। लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन अब चौंकाने वाली खबर आई है कि चीन एक घर के फ्रीजर में alien का शव बरामद किया गया है।

ली नाम के एक शख्स ने इंटरनेट पर इस कथित ‘alien’ के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। जिसके बाद से ये तस्वीरें वायरल हो गईं। ली ने ये दावा किया था कि ये ‘एलियन’ उसे यलो रीवर के किनारे मिला था।

एक रात उन्होंने अपने घर की छत पर कुछ आवाज सुनी। तभी एक उड़नतश्तरी जमीन पर आई और उसी में से ये जीव बाहर आया। ये तस्वीरें इंटरनेट पर खासी लोकप्रिय हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर चीन की पुलिस ने इन तस्वीरों को फर्जी करार दे दिया और तो और ‘एलियन’ के नाम पर ये एक उच्च गुणवत्ता वाले रबड़ का पुतला है।

alien

इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता और न ही हम इन तस्वीरों  की जिम्मेदारी लेते हैं। बता दें कि एलियन पर दुनिया में कई फिल्म भी बनती आ रही हैं। एलियन को लेकर लोग सिर्फ अपनी सोच व्यक्त करते हैं कि अगर एलियन होंगे, तो इस तरह हो सकते हैं।