Mike Rossiter Male Breast Cancer : आमतौर पर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के केस अक्सर सुनने में आते है। महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर की वजह कोशिकाओं का जरूरत से ज्यादा बढ़ना बताया जाता है। इन्हीं कोशिकाओं के बढ़ने से यह ट्यूमर में बदलने लगता है। लेकिन क्या कभी आपने पुरुषों में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के बारे में सुना है? शायद नहीं। लेकिन यह बात सच है। यूनाइटेड किंगडम के कार्डिफ के रहने वाले एक शख्स माइक रॉसिटर को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। माइक रॉसिटर को इस बीमारी के बारे में उस वक्त पता चला, जब वह खुद इस बीमारी से ग्रसित हुए। माइक को अपने चेस्ट में कुछ अजीब महसूस हो रहा था, जब उन्होंने इसकी जांच कराई तो उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला।
ये भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय के शपथ समारोह में PM मोदी बने सादगी की मिसाल…video viral
आमतौर पर कब होता कैंसर
ज्यादा दौड़ते समय त्वचा और कपड़ों के बीच घर्षण होने से निपल फट जाते हैं। निपल फटने से कई बार खून आने लगता है, या घाव विकसित होने लगता है। मेडिकल की भाषा में इसे रेड इलेवन, रावर्स निपल, बिग क्यूएस कहा जाता है। मैराथन रनर्स इसके लिए अपनी ब्रेस्ट पर वैसलीन लगाते हैं।
रनिंग के समय हुआ महसूस
साल 2014 में माइक रॉसिटर मैराथन ट्रेनिंग के दौरान निपल पर वैसलीन लगा रहे थे। तभी उन्हें अपने निपल के पीछे गांठ के होने का अहसास हुआ। इसके बाद रॉसिटर ने इसके बारे में कई लोगों से सलाह ली। बायोप्सी के बाद, उन्हें स्तन कैंसर के बारे में पता चला। उनके लिए यह सब सदमे जैसा था। रॉसिटर का मानना था कि इससे पहले उन्होंने कभी इसके बारे में नहीं सुना था।
ये भी पढ़ें : Christmas Day 2023 : इस क्रिसमस सैंटा बनकर अपने बच्चों को दे ये बेहतरीन 11 उपहार
पत्नी ने दिया साथ
इस बारे में माइक कहते हैं कि, ‘शुक्र’ है कि मेरी पत्नी मेरे साथ थी और उसने मुझे इसके बारे में पहले ही बता दिया था कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है। माइक के अनुसार, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुरुषों को स्तन कैंसर हो सकता है। माइक कहते है कि अभी भी 99 प्रतिशत पुरुषों को नहीं पता कि उन्हें भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।’
माइक का कहना है, ‘यदि आपके परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर था तो इस बात को ध्यान में रखें। आप जितनी जल्दी उसे पकड़े लेंगे, उतना बेहतर होगा। यह सिर्फ स्तन कैंसर के लिए नहीं है, बल्कि सभी कैंसर के लिए है जैसे प्रोस्टेट, टेस्टिकल्स आदि।
माइक अब ब्रेस्ट कैंसर के लिए करते अवेयर
आपको बता दें कि माइक अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर के लिए अवेयर करते हैं। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का मुख्य संकेत निपल के पीछे गांठ, उल्टे निपल, छाती पर दाने और बगल के नीचे गांठ शामिल हैं। वह लोगों को किसी भी प्रकार की चिंता होने पर जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हिम्मत से काम लेने को कहते है।
ये भी पढ़ें : शर्ट लेस सोनू सूद ने पहाड़ों के पथरीले रास्तों पर किया ‘थ्रिलिंग बाइक एडवेंचर’…देखें video
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।