बगीचे में सेक्स कर रहे कपल का हेलिकॉप्टर से बनाया VIDEO

0
2638

इंग्लैंड में उन पुलिस अधिकारियों और पायलटों पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है जिन्होंने हेलिकॉप्टर से एक जोड़े को सेक्स करते हुए शूट किया था। मामला दक्षिणी योर्कशर का है। दो पुलिस अधिकारी और दो पायलट पर आरोप हैं जिनके नाम हैं- मैथ्यु लुकास, ली वॉल्स, मैथ्यु लूसेमोर और मलकोम रीव्स।

आरोप के मुताबिक, उन्होंने हेलिकॉफ्टर से बगीचे में सेक्स कर रहे जोड़े की फिल्म बना ली थी। इन सभी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप है।

इन सभी ने आरोपों से पायलट और पुलिस अधिकारी ने इनकार किया है। हालांकि, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने आरोपों को स्वीकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल धूप में नेकेड था, तभी पुलिस ने फिल्म बनाई। जांच अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर चालक दल के सदस्यों ने हाई क्वालिटी वीडियो कैमरे का इस्तेमाल किया था। यह मामला प्राइवेसी के उल्लंघन का भी है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ‘हलाल सेक्स गाइड’ के आते ही मुस्लिम समाज में मचा तहलका

जांच अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर चालक दल के सदस्यों ने हाई क्वालिटी वीडियो कैमरे का इस्तेमाल किया था। यह मामला प्राइवेसी के उल्लंघन का भी है। ब्रिटेन में इससे पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं, जब अन्य लोगों की ऐसी फिल्में बनाई गई थी।

अन्य मजेदार वीडियो के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए