VIDEO: शव के लिए लाचार मां-बाप मांग रहे हैं भीख, जानें क्या है पूरा मामला

मां-बाप की तरफ से की गई कई विनतियों के बाद उन्हें शव दिखाया गया। जहां शव की पहचान हो सकी। जब पिता ने शव की मांग की तब कर्मचारी ने 50 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर शव देने से इनकार कर दिया।

0
419

सोशल मीडिया से: बिहार के समस्तीपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने शव देने के लिए 50 हजार रूपये की मांग की। परिवार के पास इतनी राशि नहीं थी।

पैसे जुटाने के लिए वे अपने गांव लौट आए। इसके बाद, वे गांव में आंचल फैलाकर भीख मांगते देखे गए। लोगों के घर जाते और अपनी मजबूरी बताकर मदद की अपील की। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।

वीडियो के कुछ घंटों के अंदर वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस मामले में 24 घंटे में CMHO से पूरी रिपोर्ट मांगी है। मामला अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचा तो आनन-फानन में शव पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ। उधर, गांववालों का कहना था कि परिवार इतना गरीब है कि बेटे का अंतिम संस्कार तक नहीं कर सकता था।

क्या है पूरा मामला:
ताजपुर थाना के आहार गांव के महेश ठाकुर का 25 साल का बेटा संजीव ठाकुर 25 मई से लापता था। 7 जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद वो मुसरीघरारी थाना पहुंचे। थाने से जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मां-बाप दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें शव देखने के लिए पहले मना किया गया। मां-बाप की तरफ से की गई कई विनतियों के बाद उन्हें शव दिखाया गया। जहां शव की पहचान हो सकी। जब पिता ने शव की मांग की तब कर्मचारी ने 50 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर शव देने से इनकार कर दिया।

देखें वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।