Banke Bihari Temple: न AC का पानी-न चरणामृत, तो मंदिर में क्या पी रहे थे भक्त?, देखें VIDEO

183

बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) का एक वीडियो काफी चर्चा में है। जिसमें भक्त हाथी के मुख से निकलता हुए जल पीते दिखे। इसी वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई सारे दावे किए जा रहे हैं। कोई इस जल को चरणामृत बता रहा है। तो कोई एसी का पानी। लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट्स की पड़ताल में इस वीडियो की सच्चाई निकलकर सामने आयी है।

सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने मीडिया को बताया  ‘जो लोग इसे AC का पानी बता रहे हैं, बेहद ही बेवकूफ हैं। जिन लोगों ने यह अफवाह उड़ाई है, वह धर्म का मजाक बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी के गर्भगृह में तो AC लगा ही नहीं है। बिहारी जी के गर्भगृह में किसी विद्युत चलित सामान या बिजली का उपयोग नहीं किया जाता है।

सेवायत कहते हैं, ‘यह कोई आम जल नहीं है। भगवान बांके बिहारी को जब स्नान कराया जाता है या गर्भ ग्रह की साफ-सफाई की जाती है, तब इस नाली के मार्ग से यह जल निकलता है। बिहारी जी के द्वारा स्नान करा हुआ जल किसी अमृत से काम नहीं है। जो लोग इसे AC का पानी समझ बैठे हैं, वह बेहद ही बेवकूफ हैं।’ उन्होंने कहा कि पारस मणि से जो भी वस्तु छूकर गुजर जाती है, वह भी कीमती हो जाती है। यह तो हमारे आराध्य का स्नान किया हुआ जल है। श्रद्धालुओं ने भी इस जल को बेहद ही खास बताया। उन्होंने कहा कि यह कोई AC का पानी नहीं है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।