महिला नेता की धमकी, कहा- जिसने वोट नहीं दिया उसको रुलाउंगी, देखें VIDEO

602

सोशल मीडिया से: 15 साल की सत्ता यूं हाथों से निकल जाना किसे अच्छा लगता है, ऐसा ही कुछ इन दिनों मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। 15 साल बाद कांग्रेस ने एमपी में अपना वनवास खत्म कर कमलनाथ को सीएम के रूप में सत्ता की कुर्सी दी है। वहीं दूसरी और भाजपा इस हार को स्वीकार नहीं कर पा रही है। तभी देखिए कैसे बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि जिसकी गिनती भी कोई नहीं कर सकता।

दरअसल, ये भाजपा नेता अर्चना चिटनीस है। जिन्हें बुरहानपुर से हार मिली है। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। वो आम सभा में खुलेआम धमकी देती नजर आ रही हैं। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में अर्चना निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह से 5120 वोट से हारी हैं।

 

ये है भाजपा के नेताओ का असली चेहरा जनता ने नकारा तो जनता को धमकाना शुरू कर दिया अच्छा है जो जनता ने इनको तीन राज्यों से बाहर का रास्ता दिखाया #अर्चना चितनिस “जिन लोगों ने मुझे वोट नहि दिए उनको में रुला दूँगी “…

अभिनव चतुर्वेदी ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಡಿಸೆಂಬರ್ 13, 2018

वीडियो में वो कहती नजर आ रही हैं- ‘जो कमाल मैंने सत्ता में रहकर किया है, वैसा ही रोल मैं सत्ता से बाहर रहकर भी बहुत खूबसूरती से निभाऊंगी। जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनका सिर झुकने नही दूंगी और जिन लोगों ने भूल-चूक में या किसी के बरगलाने से या भय से या मन से मुझे वोट नहीं दिया तो उनको अगर मैंने रुला न दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं और वह पछताएंगे।’ इसके बाद उनके समर्थक ताली बजाकर उनका अभिवादन करते सुनाई दिए।

आपको बता दें अभी तक किसी का भी इस वीडियो के विरोध और समर्थन में बयान नहीं आया लेकिन ये वीडियो फेसबुक, व्हाट्सऐप पर खूब शेयर की जा रही। अर्चना चिटनीस ने भी अपने वायरल वीडियो पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी इससे साफ है कि अभी तक बीजेपी नेता अभी हार पचा नहीं पाएंगे।


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं