क्या है अनंत अंबानी की इस घड़ी में इतना खास? जुकरबर्ग की पत्नी ने कर डाली ऐसी डिमांड, VIDEO

2001 में उन्होंने अपनी पहली घड़ी RM 001 Troubillon लॉन्च की। इसकी कीमत 135,000 डॉलर थी। इसने वॉच इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया।

0
839

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की प्री-वेडिंग बीते दिनों काफी छाई हुई थी। दुनिया भर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं। जिसमें मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग का भी नाम शामिल हैं। जामनगर में प्री-वेडिंग के दौरान जुकरबर्ग ने अनंत (Anant Ambani watch) के घड़ी की तारीफ की। जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने अनंत से घड़ी की जानकारी ली। अनंत ने ऑडेमार्स पिगट रॉयल ओक की खास घड़ी पहनी थी। इस घड़ी की अनुमानित कीमत 14 करोड़ रुपए है।

जब से अनंत अंबानी की घड़ी की तारिफ जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने की है तब से गूगल पर इसके बारें खूब सर्च किया जा रहा है। अगर आप भी इस घड़ी की बारें में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और आगे शेयर करें।

कौन है इस घड़ी का निर्माता
रिचर्ड मिल ब्रांड की स्थापना फ्रेंच बिजनसमैन Richard Mille ने साल 1999 में की थी। इसके Rm52-05 Manual Winding Tourbillon Pharrell Williams 49.94 Mm मॉडल की कीमत करीब 37.71 करोड़ रुपये है। यह कंपनी सालभर में केवल 5,300 घड़ियां बनाती है जिनकी एवरेज कॉस्ट 250,000 डॉलर है।

ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में नीता अंबानी ने ये क्या किया, अब वायरल हुआ VIDEO

दुनिया में कौन-कौन पहनता है इस ब्रांड की घड़ियां?
दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों की कलाई में इस ब्रांड की घड़ियां हैं। इसमें अमेरिकन रैपर जे-जेड, मलेशिया की अभिनेत्री मिशेल यो, अमेरिकन रिकॉर्ड प्रॉड्यूसर फैरेल विलियम्स, अमेरिकन कॉमेडियन विन हार्ट, स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाडी राफेल नडाल और ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शिरीन शामिल हैं।

कितना है कंपनी की कमाई
Richard Mille ब्रांड ने 2001 में एंट्री मारी थी और 2022 में इसका रेवेन्यू 1.5 अरब डॉलर पहुंच गया। पिछले दो दशक में इस ब्रांड को जिस तरह की सफलता मिली है, उसकी मिसाल स्विस वॉच इंडस्ट्री में नहीं मिलती है। इस ब्रांड के को-फाउंडर रिचर्ड मिल ने 1970 के दशक में फ्रेंच वॉचमेकर Finhor के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने Dominique Guenat के साथ मिलकर अपनी अलग कंपनी बनाई। 2001 में उन्होंने अपनी पहली घड़ी RM 001 Troubillon लॉन्च की। इसकी कीमत 135,000 डॉलर थी। इसने वॉच इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया।

ये भी पढ़ें: ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ट्रेलर रिलीज, कौन है ऊषा मेहता जिनका रोल निभाया सारा अली ने? जानें यहां सबकुछ

जुकरबर्ग की पत्नी भी लेना चाहती हैं अब ये घड़ी
वायरल वीडियो में अनंत अंबानी जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला से वनतारा घूमने के लिए पूछते हैं। उनके हां कहने पर वे कहते हैं, मैं व्यवस्था करवाता हूं। तभी प्रिसिला चाल अनंत अंबानी की घड़ी की तरफ देखती हैं और देखती ही रह जाती हैं। यह घड़ी उन्हें काफी पसंद आती हैं। वे घड़ी की तारीफ करती हैं और कहती हैं- ‘देट वॉच इज फैंटास्टिक। देट्स सो कूल, वॉव’। फिर पूछती हैं, यह किसने बनाई है।

जुकरबर्ग ने बीच में कहा, ‘इन्हें कभी भी घड़ियों का शौक नहीं था, लेकिन अनंत अंबानी की बेहतरीन घड़ी देखने के बाद इनका मन बदल गया। चान ने जवाब दिया, ‘तुम्हें पता है, मैं वास्तव में कभी घड़ी लेना नहीं चाहती थी। लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगा, घड़ियां अच्छी होती हैं।’ कुछ देर तक वे इसके बारे में ही चर्चा करते रहे।

देखें वीडियो

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।