VIDEO: पिता बना रहा था वीडियो, बीच समुद्र बेटे को निगल गई व्हेल…

93

समुद्र में कायाकिंग (Kayaking) में सफर करना काफी रोमांच भरा होता है लेकिन कभी ये ही रोमांच ही हमें मुसीबत में डाल देता है। इसी बात से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां पिता और पुत्र की जान जाते-जाते बच गई। चीली के रहने वाले 24 वर्षीय  एड्रियन सिमंकास अपने पिता डेल के साथ मैगलन जलडमरू मध्य के पास बहिया में कायकिंग कर रहे थे, तभी हंपबैक व्हेल ने उसे निगल लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह व्हेल ने एड्रियन को निगल लिया और कुछ देर के बाद उसे वापस थूक दिया। इसके बाद किसी तरह वो अपने पिता के नाव तक पहुंच गया। यह घटना शनिवार को चिली के दक्षिणी पैटागोनिया क्षेत्र में मैगेलन जलडमरूमध्य में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास घटी है। उसके पिता को नाव पर लगे कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

CNN से बातचीत करते हुए एड्रियन ने इस खौफनाक अनुभव को साझा किया है। उसने कहा कि जब मैं समुद्र में कायकिंग कर रहा था तो मुझे उन्होंने अपने चेहरे पर एक चिपचिपा पन महसूस किया जब उन्होंने पलटकर देखा कि गहरे नीले और सफेद रंग पीछे से आ रहे हैं, इससे पहले कि मुझे पानी के नीचे खींच लिया जाता मुझे  महसूस हुआ कि मेरी मौत होने जा रही है। गनीमत रही कि कुछ देर के बाद मैं समुद्र में आ गया। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दोबारा कायकिंग करने जाएंगे तो उन्होंने कहा, हां बेशक मैं जाऊंगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।