नोटबंदी पर भारत बंद का उड़ता मजाक .. वायरल पिक्चर

706

आप जानते ही हैं कि 500 और 1000 के नोट जब से बंद हुए हैं तब से एक अलग ही माहौल नज़र आ रहा हैं देश में.. राजनीति में और खासतौर से मीडिया मे… कही कोई सरकार की तारीफ़ किये जा रहा हैं तो कही उस से हो रही परेशानियों को खोद कर निकाला जा रहा हैं

इस बीच में विपक्ष ने नोट बंदी के खिलाफ 28 नवम्बर को भारत बंद का ऐलान किया हैं और इसकी तैयारी बड़े जोर- शोर से चल रही हैं कि सरकार किसी तरह से दबाव में आकर ये फैसला वापस ले ले, हालांकि अभी तक पूरा विपक्ष इस पर एक राय नहीं हुआ हैं…

जब से ख़बरों में ये आया हैं कि भारत बंद हैं 28 नवम्बर को तब से सोशल मीडिया पर मोदी सेना और मोदी भक्तों ने भी इस भारत बंद के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी जिसकी वजह से अब आप आदमी इस भारत बंद का मजाक बना दिया हैं सोशल मीडिया पर …

सोशल मीडिया

सरकार, नोटबंदी और विपक्ष इन सब से एक और बड़ा तबका सोशल मीडिया पर अपनी बात कहता है। जिसे सोशल संसद भी कहा जा सकता है

वाट्स एप मोदी और प्रधानमंत्री के सपोर्ट के मैसेज वायरल हैं तो FB पर इस तरह की पोस्ट वायरल हैं जो कुछ इस तरह कह रही हैं-
– मैं प्रधानमंत्री के साथ हूँ…
– मैं 28 को 2 घंटे अधिक काम करूँगा
– काला धन तुम्हारा डूबा … मैं दुकान क्यों बंद करू
– मैं उस दुकान से सामान नहीं खरीदूंगा जो 28 नवम्बर को बंद रहेगी
– I Support My PM etc

विपक्ष द्वारा बुलाये गए भारत बंद का कहीं समर्थन हो रहा है तो कहीं लोग अपने अंदाज़ में इसका मजाक बनाते भी नजर आ रहे है।

कुछ पिक्चर जो इस मुद्दे पर वायरल हैं ….

bharat-bandh-demonetisation

 2016-11-26-2