झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही – मेडिसिन जब्त और क्लिनिक बंद

409
भोपाल : आये दिन झोलाछाप डॉक्टरों के कारनामे ख़बरों में छाये रहते है, अब इन ख़बरों पर विराम लगाने के लिए प्रयास के तहत सम्पूर्ण रायसेन जिले में बिना सक्षम डिग्री के ईलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम गैरतगंज श्रीमती मोहिनी शर्मा द्वारा गैरतगंज में ममता क्लीनिक की जांच की गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि ममता क्लीनिक के संचालक डॉक्टर पीके विश्वास के पास आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन उनके द्वारा एलोपैथी का ईलाज किया जा रहा था। एसडीएम गैरतगंज द्वारा ममता क्लीनिक के संचालक डॉ पीके विश्वास के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनके क्लीनिक में रखी हुई एलोपैथी दवाईयों, इंजेक्शन, टैबलेट आदि जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इसी प्रकार रायसेन एसडीएम श्री संजय उपाध्याय द्वारा दीवानगंज अम्बाड़ी में क्लीनिकों की जांच की गई। जांच के दौरान एसडीएम श्री उपाध्याय द्वारा दीवानगंज में बिना सक्षम डिग्री के ईलाज करने वाले दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों को सील करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उन्होंने मेडीकल दुकानों की भी जांच की। उन्होंने मेडीकल दुकान संचालन का लाइसेंस भी देखे गए, जिस व्यक्ति के नाम से लाइसेंस है वहीं दुकान का संचालन कर रहा है या नहीं, दुकान लायसेंसधारी व्यक्ति के नाम पर है या नहीं तथा विक्रय की जा रही दवाओं के रिकार्ड तथा दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने मेडीकल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाईयों का विक्रय करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने बताया कि भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत के निर्देश पर जिले में यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों तथा बिना पर्चे के दवा विक्रय करने वाले मेडीकल संचालकों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्टर – सिद्धनाथ जादव