दो बच्चों की मां ने बेघर होने के बाद टेंट को बनाया आलीशन घर, लोगो ने कहा स्वर्ग से सुंदर..viral video

A Woman Lucy live in tent with her 2 kids : सोशल मीडिया पर एक सिंगल मदर का कैंप ग्राउंड में टेंट का घर बनाकर अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं। महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ कुरंड्रा के रेलफॉरेस्ट टाउन में स्थित एक कैंप ग्राउंड में एक टेंट में रहती है।

0
498

हर इंसान अपने रहने के लिए एक बेहतर घर बनाने की कल्पना करता है। घर छोटा हो या बड़ा व्यक्ति उसे सुंदर और शानदार बनाने की हर कोशिश करता है। घर में रहने के लिए हर तरह की सुविधाए रखने की कोशिश करता है। लेकिन क्या हो अगर आपको एक टेंट को घर बनाकर जंगल में रहना पड़ जाए।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सिंगल मदर का कैंप ग्राउंड में टेंट का घर बनाकर अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं। महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ कुरंड्रा के रेलफॉरेस्ट टाउन में स्थित एक कैंप ग्राउंड में एक टेंट में रहती है।

शादी टूटने पर रहना पड़ा टेंट में

हम बात कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली लूसी ऑरा की। लूसी के पति उनके साथ मारपीट करते थे जिसके बाद उन्हें पति को छोड़कर अपने बच्चों के साथ टेंट में रहना पड़ा। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि लूसी एक टेंट को शानदार घर बना देंगी। लूसी ने अपने घर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर डाल दिया।

ये भी पढ़ें : बिग बॉस फेम नेहा भसीन ने कहा, ‘लोग करते थे बॉडी शेमिंग,पीरियड्स एक बीमारी’…देखें video

घर देखकर हैरान हुए लोग

वायरल वीडियो में लोग उनका घर देखकर हैरान रह गए। लूसी ने बताया कि यह टेंट वाला घर उसके और उसके बच्चों के लिए आलीशान घर है। उन्होंने कहा कि यहां असुरक्षित होते हुए भी सुरक्षित महसूस होता हैं। लूसी ने हंसते हुए कहा कि कम से कम कोई मकान मालिक हमें घर से बाहर तो नहीं निकालेगा।

इस कैंप साइट में कम्यूनल टॉयलेट हैं और इसके अलावा नहाने के लिए नदी है। हालांकि, इस इलाके में तूफान, जहरीले सांप और मकड़ियों का खतरा बरकरार रहता है लेकिन इसके बावजूद लूसी इसे अपने और अपने बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बताती हैं।

एस्थेटिक लुक से सजा है घर

वीडियो में लूसी ने कहा कि, ” अब मैं किराए का घर नहीं लूंगी क्योंकि मुझे यहां काफी सुरक्षित महसूस हो रहा है… मैं यहां जानती हूं कि मैं बेघर होकर भी यहां हमेशा ठीक से रह सकती हूं। इस घर में जो शानदार बनाता है वो है प्रकृति के बीच रहना।

एक दूसरे वीडियो में लूसी ने अपने फॉलोअर्स एक बड़े तम्बू का नजारा दिखाया, जो किताबों, कपड़ों और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से भरा हुआ था। इस घर में कुछ एस्थेटिक चीजें भी थीं जिसमें फर्श पर रंगीन दरी और तम्बू की कैनवास छत पर छोटे से झूमर थे। आपको बता दें कि ऑरा अपने बच्चों के साथ कुरंड्रा के रेलफॉरेस्ट टाउन में स्थित एक कैंप ग्राउंड में रहती हैं, जो ग्रेट बैरियर रीफ से 15 मिनट की ड्राइव पर है।

लोगों ने लूसी के घर को कहा स्वर्ग

लोगों ने जब लूसी के वीडियो को देखा तो उनके रहन सहन पर जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- ‘मैं बड़े घर में पली बढ़ी हूं लेकिन वहां कभी प्यार नहीं मिला। मैं समझ सकती हूं कि तुम यहां अपने बच्चों के साथ कितने सुकून से और खुश होगी।’

किसी और ने लिखा- तुम्हारा घर किसी स्वर्ग से कम नहीं- यहां चारों ओर खुशियां ही खुशियां हैं।

ये भी पढ़ें : Dadi ki Rasoi : 85 साल की उम्र में यूट्यूब सेंसेशन बनी  ‘दादी की रसोई’… 90 सेकेंड में सिखाती कुकिंग

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।