Dadi ki Rasoi : 85 साल की उम्र में यूट्यूब सेंसेशन बनी  ‘दादी की रसोई’… 90 सेकेंड में सिखाती कुकिंग

Dadi ki Rasoi : ऐसी ही एक वायरल कहानी लेकर हम हाज़िर हुए हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी 85 साल की महिला की जो कि एक यूट्यूबर है। इनका नाम विजय निश्चल है। इनका यूट्यूब पर ‘दादी की रसोई’ नाम से एक चैनल भी है।

0
528

Dadi ki Rasoi : इंसान अगर मन में ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। हवाओं का रुख मोड़ सकता, बहते पानी की दिशा बदल सकता है। इसके लिए उम्र की नहीं बल्कि जज़्बे की जरुरत होती है। अक्सर हम सब ऐसी वायरल खबरे सुनते और पढ़ते रहते हैं, जो न केवल हमें जीवन जीने का सलीका सिखाती हैं। बल्कि हमे हर उम्र में कुछ करने के लिए प्रेरित भी करती हैं।

ऐसी ही एक वायरल कहानी लेकर हम हाज़िर हुए हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी 85 साल की महिला की जो कि एक यूट्यूबर है। इनका नाम विजय निश्चल है। इनका यूट्यूब पर ‘दादी की रसोई’ नाम से एक चैनल भी है। दादी ने यूट्यूब से अपनी यात्रा कुकिंग स्किल से शुरु की और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हिट हो गईं।

वीडियो में दादी 90 सेकंड में जेनरेशन जेड (Generation Z) को कुकिंग सीखाती हैं। आसानी से बनने वाली अपनी रेसिपी और अनोखे कैप्शन के साथ निश्चल सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं। उनकी डिजिटल यात्रा ने लोगों को यह सीखने पर मजबूर कर दिया कि कुछ करने की कोई उम्र नहीं होती। बस जुनून होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : ताजमहल की इन तस्वीरों को देखने के बाद कहेंगे..”ओह..कितना गंदा है ताज..”

एगलेस केककी रेसिपी के गाने में धिरकी दादी

दादी बताती हैं कि उन्होंने खाना बनाना पहले अपने पिता से सीखा था। बाद में 85 साल की उम्र में उनके पोते ने उनका खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने का सुझाव दिया। बता दें कि ड्रेक (Drake) के गाने पर थिरकने और ‘एगलेस केक’ की रेसिपी शेयर करने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘एगलेस केक फ़ुड दादी ड्रेक। सबसे आसान एगलेस केक रेसिपी। आज विजय निश्चल के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 31 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

17 नवंबर को पहला वीडियो हुआ वायरल

विजय निश्चल का पहला वायरल वीडियो 17 नवंबर को पोस्ट हुआ था। इस वीडियो को 1.1 मिलियन बार देखा गया है। वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। साथ ही प्यारे प्यारे कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, ‘दादीजी आधे टीनएजर्स से भी ज्यादा कूल हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कूलेस्ट दादी एवर्रर।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सभी दोस्तों के लिए, दादी ड्रेक यहां हैं।’

डांसिग दादी भी हुईं थी वायरल

इससे पहले रवि बाला (Ravi Bala) की एक डांसिंग दादी का वीडियो वायरल हुआ था। जो अपने बेहतरीन डांस के सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। साथ ही उन्होंने ये साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।

देखें video : 

ये भी पढ़ें : बिग बॉस फेम नेहा भसीन ने कहा, ‘लोग करते थे बॉडी शेमिंग,पीरियड्स एक बीमारी’…देखें video

 हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।