अमेरिका में एक 28 साल के पुरुष ने एक बच्ची को दिया जन्म…पढ़ें पूरी खबर

28-year-old US Transgender Man Gave Birth : अमेरिका में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मर्द ने एक बच्चे को जन्म दिया (Man gives birth to daughter) । साल 2020 में अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया (West Virginia, America) में एक ऐसी ही घटना सामने आई है।

330

28 year old US Transgender Man Gave Birth : प्रकृती ने स्त्री और पुरुष की संरचना में अगर कुछ खास बदला है, तो वो यह है, कि एक स्त्री जननी कहलाती है, मगर पुरुष इसका आधार होता है। यानी एक पुरुष के बिना स्त्री एक जीव को जन्म नहीं दे सकती है। लेकिन क्या हो अगर, आपको पता चले कि पुरुष ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है। आप कहेंगे कि ये प्रकृति के नियमों के विरुद्ध है। पर ऐसा कुछ साल पहले हुआ है। दरअसल, अमेरिका में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मर्द ने एक बच्चे को जन्म दिया (Man gives birth to daughter) ।

साल 2020 में अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया (West Virginia, America) में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। 28 साल के ऐश पैट्रिक स्कैड (Ash Patrick Schade) नाम के व्यक्ति ने एक बच्चे को जन्म दिया था।

खबरों की माने तो ऐश जन्म के समय महिला थे। लोकिन वह खुद को पुरुष बनाना चाहते थे, और इसलिए उन्होंने साल 2020 से कुछ साल पहले अपने आपको पुरुष में बदल लिया। ऐश टेस्ट्रेस्टेरॉन का सेवन करने लगे थे जो पुरुष हॉर्मोन होते हैं, इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रोजेन ब्लॉकर का भी सेवन करना शुरू कर दिया था।

ऐश महिला से पुरुष बनने के बदलाव को महसूस कर रहे थे, कि अचानक फरवरी 2020 में उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस दौरान ऐश एक पीएचडी स्टूडेंट और हेल्थ वर्कर थे। स्टूडेंट लाइफ में ऐश की मुलाकात एक डेटिंग एप पर एक शख्स से हुई, जिसके साथ उन्होंने एक रात गुजारी थी।

बस इसी घटना के बाद वो प्रेग्नेंट हो गए थे। लेकिन जब ऐश को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वह दंग रह गए, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनका ट्रांजिशन हो चुका है। अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही ऐश ने अपना हॉर्मोन ट्रीटमेंट बंद कर दिया और बच्चे को जन्म देने का मन बनाया। बाद में ऐश ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने रोनन रखा। ऐश के लिए यह एक बेहद खास अनुभव था।

डॉक्टर्स भी थे हैरान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐश जब अपने लिंग परिवर्तन पर काम कर रहे थे, तब उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर पता चली और उन्होंने तय किया कि वो बच्चे को जन्म देंगे। डॉक्टर्स ऐश की प्रेग्नेंसी की न्यूज को सुनकर हैरान रह गए थे। लॉकडाउन का वक्त ऐश के लिए बहुत अच्छा गुजरा क्योंकि वो अपने पति जॉर्डन के साथ मिलकर बेटी को पाल रहे थे। ऐश ने कहा कि जब वो प्रेग्नेंट हुए तब वो टेस्टेस्टेरॉन जेल पर थे और ऑस्ट्रेजन ब्लॉकर की भी दवा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : तेलंगाना में इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, दो पायलट की मौत

 हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।