“वेश्यावृति”

3817
14319
रात के सन्नाटों में
कई बाजार खुलते हैं
शहरों की अँधेरी गलियों में
ज़िस्म हज़ारों बिकते हैं
पहले जबरदस्ती से शायद
फिर आदतों के तले
वो हर रात बिकती है
पेट पालने के लिए
बदनाम है वो गुमनाम भी
चन्द पैसो में बेच रही ईमान भी
“रईसजादे” वहाँ ऐश उड़ाते फिरते
फिर “वेश्या” सिर्फ उसे ही क्यों कहते ?
सौदा अपने शरीर का करना
आसान तो ये काम नहीं
“बच्चा  पेट मे पल रहा है
पर बाप का नाम पता नहीं”
लाख गलत है वो तो
पर क्या तुम सही हो
इतनी घिन आती है तो
तुम वहाँ जाते ही क्यों हों?
ये पैदायशी पेशा नहीं उसका
ये बात बस जान लो”तुम”
वो लड़की है, सिर्फ़ लड़की
उसे वेश्या बनाते हो “तुम”

नेहा जोशी

मेरी कलम शीर्षक के तहत प्रकाशित अन्य कविताओं को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here