हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का 25 दिवसीय फूलडोल महाकुंभ महोत्सव संपन्न

0
152

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का महाकुंभ फूलडोल महोत्सव छठ का “थाल”निकालने के साथ एवं संतो को श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद लेने के पश्चात बारादरी में संतो द्वारा खलका पहनकर प्रणाम कर विदाई ली और रामदयाल जी महाराज के संबोधन के बाद फूलडोल महोत्सव संपन्न हुआ जानकारी के अनुसार फाल्गुन शुक्ल ग्यारस से चैत्र शुक्ल छठ तक 25 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का महाकुंभ फूलडोल महोत्सव संपन्न हुआ आज गुरुवार चैत्र शुक्ल छठ को नया बाजार राम मीडिया से थाल की शोभायात्रा विधिवत और परंपरागत अनुसार शाहपुरा के मुख्य मार्ग से पुष्प वर्षा के साथ निकाली गई रामचरण जी महाराज के जयकारों लगाए गए दोपहर को विधिवत फूलडोल महोत्सव के समापन के अंतिम चरण में लाल चौक में जगतगुरु वर्तमान आचार्य श्री राम दयाल जी महाराज ने रामस्नेही श्रद्धालु एवं रामनिवास में विराजित समस्त संतो को परंपरागत अनुसार विधिवत रबड़ी के मालपुए का महाप्रसाद अपने दिव्या हाथों से प्रदान किया एवं बारादरी में रामनिवास धाम में विराजित समस्त संतों ने विधिवत” रामत” “खलका” पहनकर तुम्बि से रामदयाल जी महाराज का चरणामृत ले कर विधिवत दंडवत प्रणाम किया और करुणामय विदाई का आदेश लिया आचार्य रामदयाल जी महाराज ने सभी को धर्मानुसार संदेश दिया और रामचरण जी महाराज का फूलडोल महोत्सव के हर्षोल्लास के संपन्न कराने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष भूमिका वालों का आभार प्रकट किया सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद दिया और अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का महाकुंभ धर्मानुसार संपन्न हुआ गौरतलब है कि ब्रह्मलीन संत रामचरण जी महाराज का रामस्नेही संप्रदाय के भक्तों का महातीर्थ में महाकुंभ का आयोजन होता है और दूरदराज से हजारों लाखों श्रद्धालु फूलडोल महोत्सव में भाग लेते हैं और नारियल मिश्री के प्रसाद के साथ अस्थि विसर्जन मुंडन मिश्री का तुलादान स्तंभ जी के दर्शन संतो के दर्शन धर्म सभा मैं संतों के प्रवचन और मनोकामना पूर्ण करने के लिए संतो के साथ हजारों लाखों श्रद्धालु आते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।