हरित महोत्सव दिवस पर स्काउट गाइड ने पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश

315

शाहपुरा-पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट इको क्लब ने आज सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल अजमेर विनोद जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं सीओ गाइड भीलवाड़ा अनीता तिवारी की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण रैली रैली निकाल कर एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चल रहे स्वच्छता पखवाड़े स्वच्छता रैली निकालकर संपूर्ण विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया स्काउट इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी ने स्काउट इको क्लब के वार्षिक प्रगति प्रस्तुत की
तथा कोरोना महामारी में किए सेवा कार्यो को बताया अतिथियों के विद्यालय का अवलोकन निरीक्षण कर स्काउट दल व गाइड कंपनी की उपलब्धियों की सराहना की अंत में सभी ने कोरोना महामारी से बचाव की सरकारी गाइडलाइन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया

इस कर्म में व्याख्याता सुनील खोईवाल नारसिंह सोनू खटीक विकास जोशी कविता शर्मा मंजू जोशी इंदिरा शर्मा सहित समस्त स्टाफ के सदस्य वह स्काउट गाइड मार्क्स लगाकर हाथों को सेनीटाइजर कर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।