जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं एक्स पोजल विजिट के तहत किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया एवं गतिविधियों से 11 से 14 वर्ष की वह किशोरी बालिका है जो विद्यालय नहीं जाती है उनको इन विभागों की गतिविधियों से अवगत कराया महिला बाल विकास विभाग में महिला अधिकारी अधिकारिता विभाग की ओर से यह प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दौलतपुरा ढिकोला प्रतापपुरा ईटमारिया अरनिया रासा की किशोरी बालिका है एवं ग्राम साथी ने शामिल हुई इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत समिति शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल एसबीआई बैंक एवं थाने का इन किशोरी बालिकाओं को भ्रमण कराया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा आवाज दो कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा मंडेला महिला पर्यवेक्षक पुष्पा चौहान विकास अधिकारी महबूब खान सत्यनारायण बैरवा सांवरा कुमार त्रिपुरारी चक्रवर्ती गोपाल शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा शर्मा, आशा मूंदड़ा प्रियंका धाकड़ सहित महिलाएं उपस्थित रही।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।