शैक्षिक कार्यों के अलावा गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करें सरकार। प्रदेशाध्यक्ष -नवीन शर्मा।

0
129

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय गांधी पुरी शाहपुरा में आज दोपहर उद्घाटन सत्र के साथ प्रारंभ की गई। बैठक का शुभारंभ राष्ट्र गान से एवं जिला अध्यक्ष परेश तिवाड़ी की अध्यक्षता एवं प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा मुख्य आतिथ्य में किया गया।सभा में शिक्षकों और छात्रों की वर्तमान दौर की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों में लगाना और फिर परिणाम की आस करना यह शिक्षकों के साथ कुठाराघात है। जिला मंत्री सुरेश बड़वा एवं सभा अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भीलवाड़ा जिले की समस्या एम.डी.एम.राशि भुगतान, पदोन्नति आदि से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ चाहे कितना ही कुठाराघात करे लेकिन हम संगठन और शिक्षा के दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाह करते हुए भारत राष्ट्र को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति दिलाने का प्रयास करेंगे। संभाग उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, जिला संगठन मंत्री प्रकाश माणमिया एवं जयकांत पत्रिया ने भी बैठक में अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन शिवचरण तिवाड़ी ने किया। उपशाखा अध्यक्ष महेश शर्मा,मंत्री अमर सिंह चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष सांवरिया जाट ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। बैठक में पंकज सोनगरा, नवरत्न बगड़िया,शिव कुम्हार ,पवन छीपा, हनुमान शर्मा सहित जिले की सभी उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।