विधायक की मध्यस्ता से हुई कोहला ग्रामीणों की कलक्टर से वार्ता

0
153
हनुमानगढ़। गांव कोहला में हड्डारोड़ी के विरोध में 26 वें दिन बेमियादी धरना जारी रहा। ग्रामीण एक बात पर ही अड़े रहे कि गांव से हड्डरोड़ी हटाई जाये। इस संबंध में विधायक चौधरी विनोद कुमार की मध्यस्ता से जिला प्रशासन के सर्वाेच्च अधिकारी जिला कलक्टर नथमल डिडेल से शनिवार को वार्ता हुई। वार्ता के दौरान विधायक चौधरी विनोद कुमार ने ग्रामीणों का सर्मथन करते हुए जिला कलक्टर को गांव से हड्डारोड़ी हटाने की बात कही। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पहले से ही इस प्रक्रिया में जुटा हुआ है और इस संबंध में बेहद गंभीर भी है। उन्होने कहा कि जल्द ही उक्त हड्डारोड़ी की पुनः जांच कर इसे हटाया जायेगा। ग्रामीणों ने वार्ता में दो टुक बात कहते हुए कहा कि जब तक गांव में से हड्डारोड़ी हटाई नही जाती ग्रामीणों का बेमियादी धरना जा रहेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण प्रशासन की बातों में आकर धरना कतई नही हटायेगे। संघर्ष समिति संरक्षक हरीराम सुथार, नोपाराम नाथ, सरपंच प्रतिनिधि नेतराम, दलीप मधाणिया, काशीराम यादव की पांच सदस्यी कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों की प्रशासन से वार्ता हुई। दूसरी और गांव के मध्य महिला, पुरूष, बच्चे, बढ़े का धरना जारी रहा। इस मौके पर संघर्ष समिति संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की प्रशासन से वार्ता जरूर हुई है परन्तु ऐसी वार्ता कई बार हो चुकी है और झूठे आश्वासनों के बलबूते पर प्रशासन यह धरना हटवाना चाहता है परन्तु ग्रामीण एक निर्णय के साथ धरने से उठेगे जब हड्््डारोड़ी गांव से हट जायेगी।  इस मौके पर लेखराम लेखराव, कृष्ण ज्याणी, प्रेम नांई, नरसीराम मेघवाल, राजू मेहरड़ा, धर्मपाल सुथार, सुभाष छड़िया, महेश वर्मा, नरेन्द्र लिम्बा, कृष्ण नांई, जसवंत नांई, विनोद मोटयार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।