रायुप द्वारा होमगार्ड जवानों के सम्मान समारोह का आयोजन

299

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जंक्शन होमगार्ड कार्यालय में कोरोनाकाल में फ्रंटलाईन कोरोना वाॅरियर्स की तरह कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्रष्ट्राचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह चैधरी, विशिष्ट अतिथि डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक, होमगार्ड डिप्टी कमांडेड अरूण सिंह भाटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में परिषद के सभी सदस्यों ने होमगार्डस जवानों के सम्मान में पुष्प वर्षा कर होमगार्ड के सभी जवानों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में होमगार्ड कार्यालय को हरा भरा करने व कार्यालय को एक जीवंत रूप देने पर रवि प्रकाश पीसी, रिणमाल सिंह पीसी को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी के तहत पूरे कोरोनाकाल में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने वाले कर्मचारी सुनील कुमार, विजय कुमार, टॉफिक मोहम्मद, परविन्द्र कुमार को परिषद के सदस्यों द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि कोरोनाकाल में दिनरात एक कर होमगार्ड जवानों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है व आमजन को सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि होमगार्ड जवानों की कार्य कुशलता और उनकी मेहनत को देखते हुए परिषद द्वारा उक्त सम्मान समारोह का आयोजन किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, बलदेव सिंह मसानी, रामलाल कांवलिया, वीरेन्द्र शर्मा, प्यारेलाल बंसल, भगवानदास बंसल, कपिल बंसल, देवानंद बिश्नोई व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।