मोदी के कार्यकाल में महंगाई खत्म होने वाली नहीं – मनीष मक्कासर

0
157

– गांव मक्कासर में प्रभात फेरी, पदयात्रा व नुक्कड़ सभा का आयोजन
हनुमानगढ़। 
कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ कमर कस ली है। पार्टी ने चरम सीमा पर पहुंची महंगाई के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को गांव मक्कासर में जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के पश्चात दिन में पूरे गांव में पदयात्रा व नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महंगाई खत्म होने वाली नहीं है। कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ जनता को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. देश की जनता को जागरूक कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को यह पार्टी उखाड़ फेंकेगी। उन्होने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में पेट्रोल-डीजल ,रसोई गैस एवं खाद्य सामग्रीओं में की गई कमरतोड महंगाई,उनकी विफलता एवं उनके गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम रही है। केंद्र सरकार के क्रियाकलापों से बेरोजगार, युवा,छोटा व्यवसायी, मजदूर,किसान,महिलाएं एवं देश की जनता त्रस्त एवं परेशान हैं, इसी विषयो को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज गांव मक्कासर में प्रभात फेरी, पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा आयोजित कर मोदी सरकार द्वारा की गई कमरतोड महंगाई, उनकी विफलता एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के बारे में आमजन को जागरूक किया। इस मौके पर भोला नेहरा, विजय शर्मा, ओमप्रकाश पाईवाल, सुखराम नायक, मदन स्याग, गुरलाल सिद्धु, सुखदेव मैनेजर, सुखासिंह पहलवान, कृष्णलाल मुनीम, मघाराम, सतनाम पहलवान, गणेशाराम, कृष्णलाल, महावीर, नेतराम, हेतराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।