मारवाड़ी मंच द्वारा खेल दिवस पर साइकिल मैराथन का आयोजन

0
160
विजेता प्रतिभागियों का हुआ सम्मान 
हनुमानगढ़।मारवाड़ी युवा मंच भटनेर शाखा द्वारा राष्ट गौरव मेजर ध्यान चंद की जयन्ति(खेल दिवस) के उपलक्ष मे साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। साइकिल मैराथन को मुख्य अतिथि विकास जुनेजा,विनोद डुढानी व  ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा द्वारा हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया।साइकिल मैराथन जंक्शन स्थित भगत सिंह चोंक से टाउन जंक्शन मार्ग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से होते हुए वापिस भगत सिंह चोंक पर जाकर सम्पन्न हुई।प्रथम स्थान पर रोहित चौधरी,द्वितीय स्थान पर विजेंद्र गोदारा व तृतीय स्थान पर आदित्य रहे।विजेताओ को मंच के प्रांतीय सयुक्त मंत्री मनीष लखोटिया,शाखा अध्यक्ष राजेश लखोटिया, वरुण सेठी,गोविंन्द डुढाणी, दीपक डुढानी,प्रकाश डुढाणी,मुकेश लखोटिया, राजेश राठी,गोपाल रामावत, हिमांशु महृषि ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।मंच सदस्य वरुण सेठी ने बताया कि मैराथन के प्रायोजक सिस्का एलईडी के वितरक पुरषोतम सोनी,हनुमानगढ़ साइकिल क्लब सदस्यो का सराहनीय सहयोग रहा।उन्होंने बताया कि खेल जगत के पुरोधा मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के लिए खेल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।