ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में महिलाओं को बताये सफलता के गुर

273
हनुमानगढ़। टाउन के राजवी पैलेस में ओ 3 प्लस प्रोफेशनल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर के सेकड़ो ब्यूटी पार्लर संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई डारेक्टर सीएस परमार, वरिष्ठ ब्यूटी प्रशिक्षिका सीमा गाड़ी, आरएसएम विजय सैनी, बीड़ीएम राजेश जांगिड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र बजाज, आशीष बजाज, ललित बजाज ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ ब्यूटी टेक्नीशियन गोरी ने सफलता के गुर बताते हुए कहा कि एक ब्यूटीशियन का काम यूं तो ग्राहकों के हिसाब से उनके चेहरे को खूबसूरत लुक देना होता है, लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के पीछे जो प्रक्रियाएं, यानी काम किए जाते हैं, उन्हें अनेक नाम दिए गए हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ग्राहक किसी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए अपने ग्राहकों को हमेशा अच्छे प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाएं।  आपको अपने प्रोडक्ट्स सोच समझकर चुनने होंगे. ऐसे प्रोडक्ट चुनें जो किसी की स्किन व बालो को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं। प्रोडक्ट के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी ग्राहकों को दें, ताकि वे खुद किसी निष्कर्ष पर पहुंच सके। ऐसे प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें जिन्हें अधिक से अधिक ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है। ब्यूटी बिजनेस में सफल होने के लिए ट्रेंड के साथ चलें. आपको सभी लेटेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आप जो भी ब्यूटी बिजनेस शुरू करें उसकी सफलता के लिए आपको हमेशा अपडेटेड रहना होगा. ब्यूटी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक है. आपको अपने प्रतिद्वंद्वियों से हमेशा एक कदम आगे रहने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रिद्धि बजाज, शालू छाबड़ा, सुषमा वर्मा, अमिता, काजल ,नीरु, शहनाज, सनशाइन, सोनिका अरोड़ा सहित संगरिया, नोहर, भादरा, रावतसर, सूरतगढ़, गंगानगर, पीलीबंगा से अनेकों ब्यूटी पार्लर संचालिका मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।