फसल अतिवृष्टि से नष्ट होने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया

0
69

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर ढिकोला एवं दौलतपुरा ईटमारिया ग्राम पंचायत के काश्तकारों ने अतिवृष्टि से फासले खराब होने से एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधित्व द्वारा सर्व नहीं करने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर सुनील कुमार पुनिया को ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ढिकोला दौलतपुरा ईटमारिया के काश्तकारों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा केसीसी धारकों ने खरीफ फसल वर्ष 2024 में उडद मक्का व ज्वार फसलों का एग्रीकल्चर बीमा कम्पनी में बीमा करवा गया और खरीफ 2024 में अतिवृष्टि होने के कारण समस्त फसलों में 15 दिनों से लगातार खेतों में पानी भर जाने से समस्त फसलें खेतों मे ही गलकर सड गयी है। एवं फडकों के काटने से भी फसलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। इसके लिए बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को फोन करके अवगत कराया किन्तु बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी ने खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए मना कर दिया गया एवं बीमा कम्पनी के द्वारा जो टॉल फ्री नम्बर पर कोई कॉल नहीं जाती है। ग्राम पंचायत ढिकोला दौलतपुरा ईटमारिया के काश्तकारों को फसलों में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का फसल बीमा क्लेम दिलाने की पुरजोर से मांग की गई। इस मौके पर सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव जीएसएस अध्यक्ष राजू लाल शर्मा रामसुख गाडरी ढिकोला भेरूलाल शर्मा गणपत खटीक राजू गाडरी मिट्ठू दास वैष्णव देवी लाल दुर्गा लाल देवकिशन लादू बावरी गोपाल भाट जगदीश जाट श्रवण भाट रामप्रसाद शर्मा गोपाल शर्मा लादू बावरी महावीर जाट हीरा बावरी कालू नायक भंवर ढोली मोहन माली उगमा रैगर रामनिवास सुथार राकेश बलाई शंकर बावरी पन्ना कहार नंदा बेरवा देवी लाल बेरवा उदा बेरवा उदा बावरी लक्ष्मण वैष्णव एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।