पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत मेवाड़ ने डोटासरा को नववर्ष की शुभकामना के साथ गिर्राज महाराज का प्रसाद दिया

0
637

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पूर्व राज्यमंत्री, कांग्रेस नेता और भारतीय किसान यूनियन के राजस्थान प्रदेश इकाई उपाध्यक्ष गोपाल केसावत मेवाड़ ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षी गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, साथ ही गिर्राज महाराज की प्रसाद खिलाकर मुह मीठा करवाया।
पूर्व राज्यमंत्री केसावत के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चलाई जा रही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प दोहराया, साथ ही प्रदेशभर के सर्व समाज के जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए अभियान शुरू किया। केसावत ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा से वार्ता के दौरान बीते शनिवार को वैष्णोदेवी धाम कटरा में हुई भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रेषित कीं। केसावत ने कहा कि ऐसी दुखांतिकाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हमें जागरूक होना होगा। वे जल्द ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर टीमें तैनात करेंगे, जो सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइड लाइन के साथ सभी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर दर्शन-पूजा आरधाना की व्यवस्थएं सुनिश्चित करेंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।