नेहरू सेवा केंद्र के तत्वाधान में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित

177

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत नई राज्यास में नेहरू सेवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान से कोराना योद्धा सम्मान समारोह सरपंच सत्यनारायण भील की अध्यक्षता, ओम प्रकाश व्यास पूर्व जिला परिषद सदस्य के मुख्य आतिथ्य एवम् प्रधानाचार्य छोटूलाल कोली के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। नेहरू सेवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान शर्मा ने बताया कि कोराना काल में निष्ठा से कार्य करने वालो का स्मृति चिन्ह एवम् ट्रॉफी देकर उनका सम्मान किया गया जिसमें पीएचसी राज्यास को ट्रॉफी,एवम् कंपाउडर कैलाश कोली को उनके कोराना काल मै किए गए योगदान जिसमें उन्होंने लोगो को जागरूक करने एवम् बचाव के लिए 10 वीडियो बनाए थे इस विशेष योगदान पर उन्हें ट्रॉफी एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कंपाउडर कैलाश कोली ने कोराना से बचाव पर एक गीत भी सुनाया,, इनके साथ ही नर्स बबीता जाट,,उर्मिला शर्मा एवम् अन्य कोराना फाइटर्स को भी सम्मानित किया गया,,कार्यक्रम ने अध्यापक रामधन जाट, मनीष घुसर,आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन पूर्व कॉलेज प्रेसिडेंट, समाजसेवी बंशी लाल कुमावत ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।