निशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग एवं टेली कोर्स का शुभारम्भ

0
63

हनुमानगढ़। सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए निशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं टेली कोर्स करवाये जा रहे है। उक्त कोर्स का शुभारंभ सोमवार को टाउन स्थित जोशी कंप्यूटर संस्थान पर किया गया।  उक्त आरएससीआईटी इंग्लिश स्पीकिंग और टैली का कोर्स में 83 बच्चों का चयन हुआ। चयनित बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका शुभारंभ आज से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अनिल खीचड़, आयुक्त शेलेन्द्र गोदारा, भटनेर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष गुलजार गिरदावर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक राधा देवी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उक्त प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक लोग उक्त प्रशिक्षण में भाग लेकर रोजगार से जुड़े। संस्था निदेशक आनंद जोशी ने बताया उक्त प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क किताबें, बेग, लैपटॉप एवं अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बैग किताब में सहित अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।