नहर की सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लीपापोती

0
151

संवाददाता भीलवाड़ा। उम्मेद सागर बांध का पानी सोमवार को छोड़ा जाएगा 12 नवंबर को प्रशासन व किसानों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया और नहर की सफाई करने के बाद ही पानी छोड़ने का भी निर्णय लिया गया था।लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर की सफाई के नाम पर केवल लीपापोती कर चले गए तथा आमजन के निकलने के लिए अस्थाई रास्ते को भी बंद कर दिया जिससे आमजन परेशान हो रहा है लोगों का यह भी कहना है कि जब अधिकारियों ने कोई नहर की सफाई नहीं की है तो हमारे रास्ते को क्यों बंद किया और आमजन को परेशान करने के लिए एक आगे के रास्ते पर भी नहर का मलबा डालकर रास्ते को चोक कर दिया गया तथा कहीं जगह नहर टूटी हुई है जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ जाएगा इस और प्रशासन का ध्यान नहीं गया और हमारे रास्ते को बंद कर दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।