जरूरतमंद बच्चों को जूतों एवं जुराबो का वितरण किया

0
192

हनुमानगढ़। यूथ क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जरूरतमंद बच्चों को जूतों एवं जुराबो का वितरण किया गया। शनिवार को जंक्शन सेक्टर 12 स्थित संगम स्कूल एवं खुजा स्थित ड़बरवाला स्कूल में लगभग 100 बच्चों को जूते एवं जुराबो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ क्लब के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने की। क्लब अध्यक्ष मंदीप सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा पिछले लंबे समय से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूथ क्लब में 18 से 30 वर्ष के युवा जुड़े हुए हैं जो कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रख कर सामाजिक कार्यों से जोड़ने का काम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने यूथ क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में ऐसे युवाओं और सामाजिक क्लबों की समाज को बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी जहां नशे की ओर अग्रसर हो रही है वही यह युवा निरंतर सामाजिक कार्यों से जुड़ कर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल सुनीता यादव व सीताराम ने यूथ क्लब सदस्यों का  धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।