हनुमानगढ़। दशमी पातशाही गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर टाउन गुरूद्वारा गुरूनानक सर दरबार में श्रदालुओ द्वारा बड़ी आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः श्रीअखण्ड पाठों के भोग के पश्चात खुले दीवान सजाये गये। गुरुद्वारों को आकर्षक रूप से सजाया गया। परिवार सहित लोग गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने पहुंचे। गुरूद्वारा साहिब में में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ। प्रकाश पर्व के अवसर पर अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गये। जिसके पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया। गुरूद्वारा प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने आतताई ताकतों से टक्कर लेते हुए अपना पूरा वंश बलिदान कर दिया। उनसे बड़ा त्यागी, बलिदानी और तपस्वी इस धरती पर नहीं हुआ। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए सिख कौम मानवता की सेवा और दीन दुखी व कमजोर की रक्षा के लिए पूरे विश्व में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ों को अपने गौरवमयी इतिहास से रूबरू कराना बेहद जरूरी है। इसलिए शिक्षण संस्थाएं पाठ्यक्रम के अलावा महापुरुषों के इतिहास से विद्यार्थियों को अवश्य रूबरू कराएं ताकि पूरी दुनिया में बहादुर और मानवता की सेवा करने वाले युवाओं की फौज को खड़ा किया जा सके। विशेष रूप से आमंत्रित ढाडी जत्था मनिन्द्र सिंह खालसा ने गुरु गोविन्द्र सिंह आदि शब्दों का गायन करके संगत को निहाल कर दिया। गुरुद्वारे के कीर्तन दरबार को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया। इस मौके पर कोरोनाकाल में मौत के मुह में रहकर निरन्तर मानवता की सेवा करने वाले चिकित्सक डॉ. अमरपाल सिंह, डॉ. जगतार सिंह, डॉ. नवनीत शर्मा, डॉ. दीपक सैनी, एमपी शर्मा, गौरीशंकर, रविशंकर शर्मा, राजेश कटेवा, बृजेश गौड़, धमेन्द्र रोझ, अमृतपाल सिंह, ओपी सोलंकी, राकेश फगोडिया, भाल सिंह, विकास चौधरी, राजविन्द्र कौर, हरविन्द्र सिंह, हमेंत छाबड़ा, जसवीर कौर, जसप्रीत सिंह, जसनीत कौर, नवनीत कौर, जैसिमन, गुगन सहारण, नीरज कौशल, महेश शर्मा, कमलजीत सिंह, विश्वदीपक, विशाल, मन्नी ग्रोवर, तेजेन्दर भाटी व समाजसेवा में सहयोग करने वाले शिक्षकों को गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभापति महेंद्र सिंह कमरानी, मुख्य सेवादार बाबा जोगेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, उपप्रधान करनैल सिंह थिंद, सचिव जसवीर सिंह जज, उपसचिव सितेन्द्र सिंह चंदी, कोषाध्यक्ष भजन सिंह मरोक, दरबार सेवादार निर्मल सिंह संधा, मलकीत सिंह मरोक, राजेन्द्र सिंह थिंद, बलतेज सिंह मिस्त्री आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।