गाय के मुह मे पटास डालने की घटना- गौसेवकों में रोष व्याप्त

0
277

हनुमानगढ़। गाय हमारी माता है यह वचन हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। परंतु कुछ दिन पूर्व जंक्शन सुरेशिया स्थित एक मोहल्ले में गाय के मुंह में पटास की ह्रदय विदारक घटना होने से जिले भर के गो भक्तों में रोष व्याप्त है। जंक्शन गोविंद गोधाम गोशाला में गो चिकित्सालय में घायल गौमाता का उपचार जारी है। गो चिकित्सक एवं गौ भक्त गौ माता की सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं। गो चिकित्सको ने बताया कि घायल गौमाता की हालत काफी दयनीय है। जिस वक्त गौ माता को उपचार के लिए गौशाला में लाया गया था तब से लेकर आज दिन तक 20ः की रिकवरी हो पाई है। उन्होंने बताया कि गौ माता 8 माह की गर्भवती है। मुंह में पटास के धमाके से गौ माता की जीव में कट आ गया है और नीचे का जबाड़ा भी बुरी तरह से टूट चुका है। हालांकि उपचार जारी है परंतु रिकवरी बेहद धीमी गति से हो रही है और गोमाता के गर्भवती होने के कारण ग्लूकोज दवाइयों के माध्यम से दिया जा रहा है। गौशाला समिति अध्यक्ष इंदर हिसारिया ने बताया कि गो चिकित्सक एवं गो सेवक दिन-रात गौ माता की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे कि भविष्य में ऐसा अपराध करने से पहले कोई भी व्यक्ति सौ बार सोचे। उन्होंने कहा कि इस घटना से जिले भर के गौ सेवकों में भारी रोष व्याप्त है हालांकि पुलिस प्रशासन ने उक्त मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर लिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।