खिलाड़ी हार जीत की भावना से ऊपर उठकर खेलों को खेल भावना से खेलें – कलक्टर

0
139

-तीरंदाजी खेल मैदान का शुभारम्भ
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा लाखों की लागत से निर्मित तीरंदाजी खेल मैदान का लोकार्पण मंगलवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय, जिला तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष तरूण बंसल, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित विभिन्न खेलों के कोच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात ंजिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 9 व 14 वर्षीय का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा विधिवत खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। तीरंदाजी कोच अमन कड़वा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे जिले से खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगे। उन्होने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल का तीरंदाजी खेल मैदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त खेल मैदान बनने से खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास कर पायेगे। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि खिलाड़ी हार जीत की भावना से ऊपर उठकर खेलों को खेल भावना से खेलेंगे। जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय ने कहा कि खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते है। उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष तरूण बंसल ने कहा कि शिक्षा के साथ जीवन में खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के संयुक्त प्रयासों से जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का तीरंदाजी खेल मैदान मिला है। उन्होने कहा कि जिले के गर्व की बात है कि ऐसे जनप्रतिनिधि जिले का नेतृत्व कर रहे है जो कि जिले के विकास के साथ साथ खिलाड़ियों की जरूरतों को समझते हुए उनके लिए कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में वुशु कोच शंकर सिंह नरूका, नवदीप सिंह, जूड़ो कोच अभयजीत सिंह, तीरदांजी कोच अमन कड़वा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।