एलआईसी अभिकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

353
शाखा प्रबंधक का पर गंभीर आरोप लगाते हुए की स्थानांतरण करने की मांग
हनुमानगढ़।शाखा प्रबंधक के तानाशाही व मनमाने रवैये के विरोध में मंगलवार लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया(लियाफी)के सदस्यो ने जंक्शन स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।संगठन अध्यक्ष मोहन सिंह साहू ने कहा कि स्थानीय शाखा प्रबंधक का व्यवहार एलआईसी की गरिमा के अनुकूल बिल्कुल भी नही है जिसके कारण समस्त अभिकर्ता परेशान है।मनोज विनोचा ने कहा कि  डेथ क्लेम आने पर अभिकर्ताओं को एफडी लाने,हेल्थ पालिसी लाने के लिए कहा जाता है ओर  अभिकर्ताओं के ऑफिस अलाउंस हो या फेस्टिवल एडवांस अलाउंस शाखा प्रबंधक पर बेवजह अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि शायद ही इससे बुरा अनुभव किसी भी अभिकर्ता का रहा हो जो इनके कार्यकाल में हमे हो रहा।उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक के व्यवहार से समस्त कार्यालय स्टाफ परेशान है पॉलिसी होल्डरों ने भी बीकानेर कार्यालय में शिकायत की है हाल ही में अधिकारी जांच करने के लिये आये थे।विनोचा ने कहा कि कोविड के दौर में जिसमे हर वर्ग त्रस्त है में शाखा प्रबंधक द्वारा अभिकर्ताओं व पॉलिसी होल्डरों को बेवजह परेशान करना,होते हुए काम मे बाधा पैदा करना सहन योग्य नही है।उन्होंने कहा कि हम जोन व केंद्र के एलआईसी अधिकारीयो से शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण करने की मांग की है।इस दौरान मोहन सिंह सहु,विजय बवेजा,रमेश बाघला,शीतलदास,मनोज विनोचा,राजेन्द्र जाखड़,मोहनलाल डाल,उमेश वाट्स,मदन मंगलाव,संजय कौशिक,लाधुसिंह भाटी,भोलाराम,नारायण सिंह राठौड़,राकेश,संजीव गोयल,गणेश गिल्होत्रा आदि संगठन सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।