अनावश्यक महंगाई को लेकर कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान जारी

0
228

हनुमानगढ़ । पीसीसी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की अनावश्यक  महगाई को लेकर आज भारत माता चौक स्थित पेट्रोल पंप पर उक्त अभियान बेबी जैन पूर्व फूडग्रेन एसोसिएशन अध्यक्ष, जाकिर हुसैन एडवोकेट मनोनीत पार्षद के नेतृत्व में रखा गया ।  इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य  भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गुरमीत सिंह चदढ़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सुरेंद्र दादरी, कृष्ण नेहरा, पार्षद गोनू शर्मा, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव, पार्षद अर्चित अग्रवाल, युवक कांग्रेस के जिला महासचिव ईशाक चायनाण, अब्बास खान, जावेद खान, उस्मान खान, मनोज त्यागी एडवोकेट, आमीन नागरा, तारीफ खान, इमरान खान, रिजवान खान, साजिद खान, कासिम अली, यूनुस खान, मुस्ताक अली, समीर खान, अरमान खान, फिरोज नागरा,  बलदेव कुक्कड़, राजेंद्र सोरगर, जाकिर शीला, जाकिर टाक,विनोद  बाठिया, पूर्व पार्षद  राजेंद्र वैद्य, विष्णु गोयल,पार्षद छगन जैन,अरशद खान व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस मौके पर  भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर बेतहाशा एक्साइज ड्यूटी लगाकर आम वर्ग को आज जीवन यापन करने की चिंता में डाल दिया है, यदि इसी प्रकार दिन प्रतिदिन कीमतों में वृद्धि हुई तो आम जीवन लोगों का अस्त व्यस्त हो जाएगा। हनुमानगढ़ कांग्रेस द्वारा इसी क्रम में लोगों की परेशानियों को समझा गया और इस बात को लेकर जनता में भारी रोष है, सुबह से लोग पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं । यह अभियान 17 जुलाई  तक जिले व प्रदेश में जारी रहेगा।  इस मौके पर  बेबी जैन व जाकिर हुसैन एडवोकेट द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया तथा जनता द्वारा दिए गए सहयोग पर कोटि.कोटि साधुवाद दिया तथा केंद्र सरकार की मूल्य वृद्धि की नीति की घोर निंदा की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।