जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन 2020ः सूखा दिवस घोषित

574

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने एक आदेश जारी कर बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु जिले की पंचायती राज संस्थाओ में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन हेतु मतदान दिवस को संबंधित जिला परिषद एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधिय क्षेत्रा को सूखा दिवस घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी आदेशो की पालना सुनिश्चित करें। 23 नवम्बर को प्रथम चरण के चुनाव में चार पंचायत समितिया बिजोलिया, माण्डलगढ़, कोटड़ी व जहाजपुर में 21 नवम्बर शाम 5 बजे से 23 नवम्बर शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। इसी प्रकार 27 नवम्बर शुक्रवार को द्वितीय चरण के चुनाव में शाहपुरा, बदनोर, हुरड़ा व बनेड़ा पंचायत समितियांे में 25 नवम्बर शाम 5 बजे से 27 नवम्बर शाम 5 बजे तक व 1 दिसम्बर को होने वाले तृतीय चरण में पंचायत समिति करेड़ा, माण्डल, व आसींद में 29 नवम्बर शाम 5 बजे से 1 दिसम्बर शाम 5 बजे तक व चतुर्थ चरण की रायपुर, सुवाणा व सहाड़ा पंचायत समिति में 5 दिसम्बर शनिवार को होने वाले चुनाव हेतु 3 दिसम्बर को सायं 5बजे से 5 दिसम्बर की सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।