बंजारा समाज को संगठित होकर अपनी संस्कृति को बचाना है-तिलावत

0
208

संवाददाता शाहपुरा। आल इंडिया बंजारा सेवा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जोधपुर में आयोजित हुई। इसमें बंजारा समाज के सामाजिक उन्नयन व सामाजिक एकता को बनाये रखने सहित विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया।
राजस्थान राज्य अध्यक्ष सुरेश बंजारा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप् में आल इंडिया बंजारा सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व पर्यटन मंत्री अमर सिंह तिलावत मौजूद रहे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष कालूराम बंजारा(शाहपुरा) ने बैठक में सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश में बंजारा समाज की स्थिति के बारे में प्रतिवेदन रखा। उन्होंने बंजारा समाज को सुदृढ बनाने के लिए सामाजिक एकता को बनाये रखने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि आल इंडिया बंजारा सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व पर्यटन मंत्री अमर सिंह तिलावत बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की मौजूदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज को एकसूत्र में बांधे रखना महत्वपूर्ण हो गया है। सामाजिक कुरूतियों के उन्मूलन की दिशा में अब सख्त कदम उठाते हुए हमें बंजारा समाज को व्यसन मुक्त समाज बनाना होगा। समाज में प्रत्येक बालक व बालिका शिक्षित हो, इसके लिए अनिवार्यता लागू करनी होगी। शिक्षा से ही समाज में गरीबी को दूर किया जा सकता है। शिक्षा से ही जागरूकता आयेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।