Video: युवराज ने चहल से पूछा- जब मैंने तुम्हें गोद में उठाया था तब तुम्हें कैसा लगा?

0
537

सोशल मीडिया से: मैच के हीरो रहे युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद रोचक इंटरव्यू दिया। और उनका इंटरव्यू ले रहे थे ऑलराउंडर युवराज सिंह। युवी ने चहल से पूछा- ‘मैच के बाद जब मैंने तुम्हें गोद में उठाया था तो कैसा लगा था?’ इस पर चहल बोले- ‘डीडीएलजे जैसी फीलिंग रही थी…’

बीसीसीआई टीवी के लिए किए गए इस इंटरव्यू को युवी ने बुधवार देर रात फेसबुक पर शेयर किया। गुरुवार शाम तक इसे 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे और दो लाख से ज्यादा कमेंट्स चुके थे। इतना ही नहीं, इसे 11 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ अाखिरी मैच में 6 विकेट लिए थे। उसके बाद युवी ने उन्हें गोद में उठा लिया था।