हो सकती है युवराज की वनडे टीम में वापसी और इसके साथ होगी 30 नवंबर शादी

0
442
नई दिल्ली. BCCI की ओर से बताया जा रहा है कि युवराज की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। उनकी फिटनेस का टेस्ट लिया गया जिसे उन्होंने लगभग पास कर लिया बै। इसी के बीच युवी के फैंस के लिए बड़ी खबर है कि युवराज सिंह की शादी की डेट भी फिक्स हो गई है। अभिनेत्री हेजल कीच के साथ वह 30 नवंबर अपने होमटाउन चंडीगढ़ में फेरे ले सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 11 नवंबर को युवराज ने बाली में सगाई की थी।
 
 मीडिया की रहेगी शादी से दूरी-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह के फैमिली मेंबर्स ने शादी के डेट कन्फर्म कर दी है। 30 नवंबर को उनके होमटाउन में ये शादी होगी। पूरे इवेंट को मीडिया से दूर रखा जाएगा।इसके बाद दिसंबर के फर्स्ट वीक में रिसेप्शन होगा। इसके लिए 5 और 7 दिसंबर की तारीख पर बात चल रही है।
वनडे टीम में हो सकती है वापसी
– युवराज सिंह की वनडे टीम में भी वापसी हो सकती है। उन्होंने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
– न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है।
– युवराज ने इससे पहले 11 दिसंबर, 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था।
– केएल राहुल के चोटिल होने के कारण सीनियर क्रिकेटर गौतम गंभीर की भी 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।